script

खबर का असर : ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने सड़क से हटाए गार्डर

locationसागरPublished: Sep 30, 2020 08:38:46 pm

Submitted by:

anuj hazari

न तो गार्डर की बेरीकेडिंग की गई थी न ही उनमें लगाया गया था रेडियम

The impact of the news: the bridge construction company removed the guard from the road

The impact of the news: the bridge construction company removed the guard from the road

बीना. झांसी गेट पर ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से रखे गार्डर को हटा दिया है, जिसके कारण अब वाहन चालकों के लिए परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि बुधवार को पत्रिका ने खबर प्रकाशित करके आगाह किया था कि ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने झांसी गेट के पास जिस तरह से गार्डर रखे थे उनसे रात के समय किसी भी वाहन चालक की टक्कर होने से जान जा सकती थी, क्योंकि न तो गार्डर की बेरीकेडिंग की गई थी न ही उनमें रेडियम लगाया गया था, जिससे कि सामने से वह दिखाई नहीं देते थे। इतना ही नहीं गार्डर के रास्ते में रखे जाने से लोगों को निकलने में भी दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद बुधवार को गार्डर को हटा दिया गया और रेलवे लाइन के पास रख दिए गए जहां से किसी का आना जाना नहीं रहता है। यह रास्ता भोपाल, रिफाइनरी सहित अन्य शहरों के िलए जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो