scriptThe location of CCTV cameras got messed up in the storm, the repair wo | Video: आंधी में सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन हुई गड़बड़, नहीं हो रहा सुधार कार्य | Patrika News

Video: आंधी में सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन हुई गड़बड़, नहीं हो रहा सुधार कार्य

locationसागरPublished: May 26, 2023 09:53:11 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

तीस कैमरे हैं बंद

The location of CCTV cameras got messed up in the storm, the repair work is not happening
The location of CCTV cameras got messed up in the storm, the repair work is not happening

बीना. शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, लेकिन इनकी देखरेख सही तरीके से नहीं हो रही है। पिछले दिनों चली आंधी के बाद मुख्य मार्ग पर लगे कैमरों की लोकेशन गड़बड़ हो गई है, जिसे सही नहीं किया गया है और पिछले कई दिनों से कुछ कैमरे बंद भी हैं। शहर में अलग-अलग लोकेशन पर 118 कैमरे लगाए हैं, जिसमें मुख्य मार्ग पर एनपीआर कैमरे लगे हैं, जो वाहनों की नंबर प्लेट कैप्चर करते हैं। पिछले दिनों चली आंधी से सर्वोदय चौराहा, आंबेडकर तिराहा, तहसील के पास एनपीआर कैमरों की लोकेशन गड़बड़ हो गई है और रोड के बाजू में यह मुड़ गए हैं, जिससे नंबर प्लेट रीड नहीं कर रहे हैं। यदि इस बीच कोई घटना होती है और किसी वाहन को पड़कना है, तो इन कैमरों में उसकी नंबर प्लेट नहीं आएगी। सुरक्षा के लिहाज से कैमरों का सुधार तत्काल होना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। मनमर्जी से सुधार कार्य किया जाता है। शहर के अन्य लोकेशन पर 30 कैमरे भी बंद पड़े हैं, जिनका सुधार नहीं हुआ है, जिससे कई बार जरूरत पडऩे पर फुटेज नहीं मिल पाते हैं।
परेशान होते हैं लोग
कई बार लोग कैमरा के फुटेज देखने के लिए परेशान होते हैं और कैमरों में धुंधले या फिर स्पष्ट फुटेज ही नजर नहीं आते हैं। कुछ माह पहले एक मामले में फुटेज की जरूरत होने पर कंट्रोल रूम से मदद नहीं मिल पाई थी। ऐसे अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.