script

video: नाबालिग ने की थी युवक की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

locationसागरPublished: Sep 14, 2019 09:15:35 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

चल समारोह में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

The minor had murdered the young man, now the police have gone up

The minor had murdered the young man, now the police have gone up

बीना. गणेश विसर्जन के दिन चल समारोह में हुई एक युवक के हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि 12 सितम्बर की रात दस बजे स्टेशन रोड पर सर्वोदय चौराहा से पहले शिवाजी वार्ड निवासी राहुल पिता कन्हैयालाल बाल्मीकि (25) से रोहन उर्फ डब्बू सेन, नमन उर्फ छोटू अहिरवार, करन सोनकर व एक नाबालिक का विवाद हो गया था, जिन्होंने राहुल के साथ लात-घूसों से मारपीट की थी। इसके बाद मारपीट करने वालों में शामिल नाबालिग युवक ने राहुल के लिए पेट के निचले हिस्से मे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर रेलवे स्टेशन सहित शहर और दूसरे शहरों में आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलई तिराहा पर कुछ संदिग्ध युवक खड़े है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों युवक हत्या के आरोपी निकले। जिन्हें गिरफ्तार कर थानो लाया गया। कार्रवाई एसडीओपी डीबीएस चौहान के निर्देशन में की गई और टीम में एसआई उमेश लाखरे, अंजना सिंह परिहार, रिंको सिंह, प्रधान आरक्षक दौलतराम अहिरवार, आरक्षक मुकुल शुक्ला, यशवंत सिंह राजपूत, लोकेन्द्र यादव, दीपक शुक्ला, कमलेश पाठक, बनवारी पटेल शामिल थे।
घटना के बाद से थी शहर में दहशत
चल समरोह के दौरान हुई इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल था और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि जिस दिन यह हत्या हुई वहां सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो