सागरPublished: Feb 11, 2023 09:48:41 pm
sachendra tiwari
नहीं मिल रहीं सूचियां, दो को नोटिस जारी
बीना. कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाता है और इसकी सूची तैयार की जाती हैं। तीन वर्षों में जिन किसानों को बीज वितरण किया गया है, उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए विधायक महेश राय ने विधानसभा में प्रश्न लगाया है। अब विभाग सूची उपलब्ध नहीं करा पा रहा है और दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएइओ) को इस संंबंध में एसएडीओ ने नोटिस जारी भी किए हैं।
विधानसभा में लगाए गए प्रश्न में उल्लेख किया गया है कि रबी वर्ष 2017-18 एवं 2021-22 में बीज ग्राम योजनांतर्गत 75 क्विंटल चना, 100 क्विंटल गेहूं किसानों को वितरित करने आरएइओ अवधेश राय को आवंटित किया गया था और इसके वितरण की ग्राम पंचायत से अनुमोदित सूची उपलब्ध कराई जाए। खरीफ सीजन वर्ष 2022 में उड़द की मिनि किट 675 किसानों को वितरित करने दिए गए थे और रबी सीजन 2022-23 में क्लस्टर प्रदर्शन के लिए 9 क्विंटल चना, 12 क्विंटल गेहूं किसानों को वितरित करने दिया था, इसकी भी सूची उपलब्ध कराई जाए। यदि सूची जमा नहीं की है, तो संबंधित के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई और सूची जमा नहीं की है, तो यह कृत्य गबन की श्रेणी में आता है। इस प्रश्न के लगने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और वितरण सूची की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी मिली नहीं हैं। इस संबंध में एसएडीओ ने आरएइओ अवधेश राय और कमलेश अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। विभाग में सूची न होने से भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है। इस प्रश्न का जवाब डीडी कार्यालय में 20 फरवरी तक जमा कराना है।
इन योजनाओं के तहत आता है बीज
कृषि विभाग में बीज ग्राम योजना के तहत एक किसान को एक क्विंटल बीज मिलता है, जिसमें चना पर 60 प्रतिशत और गेहूं पर 50 प्रतिशत अनुदान रहता है। वहीं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बीज नि:शुल्क रहता है। बीज वितरण करने के बाद किसानों की सूची विभाग में जमा कराई जाती है।
बीज वितरण को लेकर पहले भी लग चुके हैं आरोप
बीज वितरण में लापरवाही बतरने को लेकर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, जिसमें बीज बाजार में बेचने के भी आरोप लगे थे। इसके बाद भी विभाग द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई।
विभाग में की थीं सूची जमा
इस संबंध में अवधेश राय, कमलेश अहिरवार ने बताया कि उनके द्वारा बीज वितरण के बाद सूची विभाग में जमा की गई थीं। सूची जमा करते समय कोई रिसीविंग भी नहीं दी जाती है।
नोटिस किए हैं जारी
बीज वितरण संबंधी सूची विभाग में न होने के कारण दो आरएइओ को नोटिस जारी किए गए हैं। 20 फरवरी तक सूची डीडी ऑफिस भेजना है।
डीएस तोमर, एसएडीओ, कृषि विभाग, बीना