scriptविधायक ने दिया दीवार बनाने ठेकेदार को एक माह का समय, नहीं तो बंद करा देंगे कार्य | The MLA gave one month time to the contractor to build the wall, other | Patrika News

विधायक ने दिया दीवार बनाने ठेकेदार को एक माह का समय, नहीं तो बंद करा देंगे कार्य

locationसागरPublished: May 27, 2022 09:23:44 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

मुख्य अभियंता के साथ किया निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का निरीक्षण

The MLA gave one month time to the contractor to build the wall, otherwise he would stop the work

The MLA gave one month time to the contractor to build the wall, otherwise he would stop the work

बीना. छह वर्षों से सागर और झांसी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक ब्रिज चालू नहीं हो पाए हैं। झांसी गेट वाले ब्रिज का निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, जिससे रहवासी और वाहन चालक परेशान हैं। शुक्रवार को लोक निर्माण सेतु मुख्य अभियंता संजय खांडे के साथ विधायक महेश राय ने निरीक्षण किया। नईबस्ती में ब्रिज की एक दीवार (रिटेनिंग वॉल) अधूरी है, जबकि पिछले दिनों अतिक्रमण भी हटवा दिया गया है। जिसपर विधायक ने ठेकेदार से कहा कि 5 जुलाई तक दीवार तैयार हो जानी चाहिए, नहीं तो काम बंद करा दिया जाएगा। क्योंकि अधूरे निर्माण से सभी परेशान हैं। उनके विधायक के दो कार्यकाल से निर्माण चल रहा है, लेकिन पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इसपर मुख्य अभियंता ने भी ठेकेदार को जल्द दीवार तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद सागर गेट पर बन रहे ब्रिज का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी। यहां विधायक ने गांधी तिराहे पर ब्रिज का रोड पहुंचने के बाद सुंदर चौराहा बनाने की बात कही, जिसपर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि सागर गेट वाला ब्रिज सितंबर में चालू हो जाएगा और झांसी गेट वाला दिसंबर तक चालू हो सकता है। निरीक्षण के दौरान विजय हुरकट, शैलेष शाह, लोकेन्द्र सिंह, अमरप्रताप सिंह, राजाबाबू यादव आदि उपस्थित थे।
नौकरी नहीं लगा सकते दांव पर
रेलवे बायपास रोड पर जहां ब्रिज की रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है, वहां भाजपा नेता रमेश जडिय़ा का खेत है, जिससे रास्ता बंद हो जाएगा। रास्ता बंद न हो इसके लिए उन्होंने दो पिलर बढ़ाकर ब्रिज रेलवे की जगह में उतारने की बात कही, जिसपर मुख्य अभियंता का कहना था कि, जो डिजाइन है उसके अलावा कोई कार्य नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा करेंगे तो नौकरी दांव पर लग जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो