सागरPublished: Jul 16, 2023 01:10:43 pm
sachendra tiwari
अव्यवस्थाओं के मामले में सिविल अस्पताल हमेशा चर्चा में रहता है और अब विधायक ने ही इसपर सवाल उठाए हैं, एक चिकित्सक पर अस्पताल को अय्याशी का अड्डा बनाने की बात करते हुए कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा है।
बीना. सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज, तो परेशान हैं ही, वहीं शवों का पीएम भी समय पर नहीं किया जा रहा है। पीएम के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसा ही मामला शनिवार को सामने आया है, जिसमें दो शवों का पीएम घंटों बाद हो सका। विधायक महेश राय ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया और कलेक्टर, सीएमएचओ से बात कर लापरवाह चिकित्सक को निलंबित करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार करोंदा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की शाम को रामबाबू पिता परशुराम आदिवासी (20) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, जिसे भानगढ़ पुलिस लेकर सिविल अस्पताल आई थी। शुक्रवार शाम करीब ४ बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक पीएम नहीं किया गया था। इसी तरह पुष्पबिहार कॉलोनी निवासी पूरनलाल नामदेव ने बताया कि उनके भतीजे दीपक पिता जगदीश नामदेव (23) ने अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार की रात फंदा लगा लिया था और रात में शव को मर्चुरी में रखा था। रात में चिकित्सकों ने बोला था कि सुबह 9 बजे आ जाना, पीएम हो जाएगा, लेकिन शनिवार सुबह 10 बजे डॉक्टर पीएम नहीं किया गया। इसके बाद सुबह 11.45 पर डॉ. वीरेंद्र सिंह आए और पोस्टमार्टम नहीं करने की बात करते हुए कहा कि जहां जाना है चले जाओ। जब इसकी सूचना विधायक पहुंचे और जब उन्होंने पीएम करने के लिए कहा, तो वह डॉ. ठाकुर कमरे का गेट खोलने तैयार नहीं थे और अंदर से गलत भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर और सीएमएचओ से बात कर डॉक्टर निलंबित करने के लिए कहा है।
अस्पताल को बना दिया अय्याशी का अड्डा
विधायक ने बताया कि डॉ. ठाकुर ने अस्पताल को अय्याशी का अड्डा बना दिया है और महौल खराब किया जा रहा है। आए दिन शिकायतें आती हैं और ऐसे चिकित्सकों की अस्पताल में जरूरत नहीं है। इस संबंध में डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर से बात करनी चाही, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
शुरू हो गया था पीएम
विधायक का फोन आने के बाद डॉ. ठाकुर से फोन पर बात की थी, तो जानकारी मिली थी कि उनके आने के पहले 90 प्रतिशत पीएम हो चुका था। शिकायत के बाद नोटिस बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा गया है।
डॉ. अरविंद गौर, बीएमओ
नोटिस किया है जारी
डॉ. ठाकुर की शिकायत पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जवाब संतोषनजक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, सागर