सागर

नगरपालिका ने जनसहयोग से जरूरतमंदों को दी खाद्य सामग्री

शहर के सभी वार्डों में पहुंच रहे नपाकर्मी

सागरMar 30, 2020 / 08:55 pm

anuj hazari

The municipality gave food items to the needy with public assistance

बीना. नगरपालिका ने जन सहयोग से मिली खाद्य सामग्री को शहर के जरूरतमंदों के लिए घर-घर जाकर दी। ताकि संकट के समय में उनकी भोजन की व्यवस्था हो सके। नगरपालिका के वार्ड मुहर्रर हर वार्ड में जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार करके ला रहे हैं, जिसके बाद एसडीएम केएल मीणा व सीएमओ पीएस बुंदेला के मार्गदर्शन में पैकेट बनाकर ड्राइ राशन किट जिममें एक किलो मसूर दाल, एक लीटर तेल, एक किलो नमक, एक किलो चावल, एक किलो शक्कर, दस किलो आटा, पचास ग्राम हल्दी, सौ ग्राम धनिया पाउडर व सौ ग्राम लालमिर्ची पाउडर दिया जा रहा हैं, जियये जरूरतमंद भूखे नहीं रहेंगे। इयके लिए इंजीनियर विवेक ठाकुर, गणेशराम पांडे, जितेन्द्र भिलवारे सहित नपा के अन्य कर्मचारी काम कर रहे हैं। नपा ने जनता से सहयोग के लिए बैंक अकाउंट नंबर एबीआइ 10778894022 पर सहयोग राशि देने की अपील भी की है। ताकि यह कार्य निरंतर हो और जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

Home / Sagar / नगरपालिका ने जनसहयोग से जरूरतमंदों को दी खाद्य सामग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.