डॉ हरिसिंह गौर के नाम पर होगा इस ट्रेन का नाम
राज्यरानी एक्सप्रेस का नाम डॉ. हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग

सागर. रेल सुविधाओं को लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर में धरना दिया। इस अवसर पर पदाधिकारी व सदस्यों ने बुंदेलखंड की स्वीकृत रेल लाइनों पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने, राज्यरानी का नाम डॉ. सर हरिसिंह गौर के नाम पर किए जाने सहित सागर को दक्षिण भारत से जोडऩे वाली ट्रेन चलाने मांग की।
धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि हमें संघर्ष से निराश नहीं होना है, इसके परिणाम सदैव सापेक्ष होते हैं। सागर स्टेशन से जहां पहले कुछ ही गाडिय़ां गुजरती थीं, वहीं अब 30 गाडिय़ों का आवागमन हो रहा है। बीना-कटनी रेल खंड में कई ओवरब्रिज और अंचल की कई रेल लाइन मंजूर हुई हैं। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को मोर्चा दिल्ली में धरना देकर इस अंचल की आवाज को बुलंद करेगा।
इन्होंने भी किया संबोधित
विधायक शैलेंद्र ने कहा कि हम मोर्चे के हर संघर्ष में सदैव साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे, यह संघर्ष हर नागरिक का है। धरना को सुनील जैन, पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचौरी, पप्पू तिवारी, राजकुमार कोरी, देवेंद्र तोमर, अखिलेश केशरवानी, धर्णेंन्द्र जैन, पुरुषोत्तम सेन, अधिवक्ता किशनलाल पहवा, प्रभात जैन, गुरजीत सिंह अहलुवालिया, जतिन चैकसे, लालचंद घोषी ने भी संबोधित किया। मोर्चा के संयोजक डॉ. बद्री प्रसाद ने ज्ञापन का वाचन कर भारत सरकार के रेल मंत्री व पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। इस अवसर पर शिवराज सिंह ठाकुर, देव प्रशांत, सिंटू कटारे, कुसुम सुरभि, चंदा यादव, कमला करोसिया, नितिन अग्निहोत्री, उत्तमराव तायडे, राजेश उपाध्याय, हेमेश ठाकुर, बंटू मुखारिया आदि मौजूद थे।
आंखों पर पट्टी बांध निकाली रैली
सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए कलाकार रवि आनंद द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से आंखों पर पट्टी बांधकर वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महापौर अभय दरे व निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सिविल लाइन, कालीचरण चौराहा, गोपालगंज, बस स्टैंड होते हुए नगर निगम कार्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से कलाकार रवि आनंद व उनकी टीम का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद नरेश यादव, नीरज जैन, सीताराम पचकोड़ी, धर्मेन्द्र खटीक, संजय जडिय़ा, शिवांस सोनी, डॉ.प्रणय कमल खरे सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज