हाट बाजार की लापरवाही पड़ सकती है भारी, गांव-गांव तक पहुंच सकता है कोरोना
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बीना. शुक्रवार को लगने वाले हाट बाजार में की जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना के मरीज बढऩे के बाद भी यहां प्रशासन द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कोई उपाय किए जा रहे हैं न ही मास्क लगाने के लिए जागरूक।
हाट बाजार में अधिकांश खरीदार और दुकानदार बिना मास्क के ही नजर आए। साथ ही भीड़ देखकर यह लग रहा था कि कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है। किसी के द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। हाट बाजार में भीड़ होने की जानकारी सभी अधिकारियों को भी रहती है, लेकिन उनके द्वारा कोई व्यवस्था पहले से नहीं की गई थी। हाट बाजार से कोरोना गांव-गांव तक पहुंच सकता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खरीदारी करने आते हैं।
नपा को सिर्फ बैठकी लेने से मतलब
नपा को हाट बाजार से सिर्फ बैठकी लेने से मतलब है, वहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। हाट बाजार में नपा कर्मचारी दुकानदारों से दस-दस रुपए बैठकी लेते हुए नजर आया, लेकिन किसी से भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए नहीं कहा गया। यही नहीं कर्मचारी स्वयं अच्छे से मास्क नहीं लगाए हुए था।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज