सागरPublished: Jul 18, 2023 06:12:06 pm
अभिलाष तिवारी
- अमृत योजना के तहत देश के सौ स्टेशन्स में शामिल है सागर और बीना रेलवे स्टेशन
- सांसद सिंह बोले- दो नए प्लेटफॉर्म तैयार होंगे
सागर. सोमवार से सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम के बंद होने के आदेश के बाद अब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर विस्तार व कायाकल्प के रास्ते खुल गए हैं। माल गोदाम का संचालन अब पूरी तरह से लिधौरा रेलवे स्टेशन से होगा। वर्तमान में जहां पर माल गोदाम था, अब वहां पर नए प्लेटफॉर्म तैयार होंगे और इनकी संख्या बढ़कर तीन या चार भी हो सकती है। सांसद राजबहादुर सिंह ने बताया कि सागर और बीना रेलवे स्टेशन केंद्र की अमृत योजना के तहत देश के १०० रेलवे स्टेशन में शामिल हैं, जिनका कायाकल्प किया जाना है। मंगलवार को जबलपुर डीआरएम विवेक शील सागर दौरे पर रहेंगे। सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह ११ बजे से जनप्रतिनिधियों के साथ डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और फिर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कायाकल्प अभियान के तहत सागर रेलवे स्टेशन पर क्या-क्या प्रयास किए जाएंगे, इसका रेलवे प्रशासन की ओर से प्रजेंटेशन दिया जाएगा।