सागर

डीएफओ के आदेश को रेंजर ने रद्द कर पंचनामा बनवाया और अन्य को सौंपा फड़ मुंशी का काम

आवेदक ने दिया जिला कलेक्टर व डीएफको से की लिखित शिकायत, आचार संहिता का उल्लंघन बताया

सागरMay 18, 2019 / 01:11 am

vishnu soni

डीएफओ के आदेश को रेंजर ने रद्द कर पंचनामा बनवाया और अन्य को सौंपा फड़ मुंशी का काम

राहतगढ. वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगलों में तेंदूपत्ता सीजन शुरू हो चुका है और वन समितियों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है। कुछ संग्रहण केंद्र वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से संचालित करने की स्वीकृति दी जा रही है। ऐसा ही मामला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारपुर में सामने आया है। इसमें डीएफओ के निर्णय के विरुद्ध रेंजर ने अन्य व्यक्ति को काम सौंप दिया। यह कार्य बाकायदा पंचायत से पंचनामा बनाकर सौंपा गया है। नियमानुसार पंचनामा आचार संहिता के चलते नहीं बनवाया जा सकता है। मामले के अनुसार आवेदक रामराज यादव ने जिला कलेक्टर सीसीएफ व डीएफओ वन विभाग सागर को आवेदन देकर बताया कि शासन द्वारा उन्हें वर्ष 2016 से निरंतर वन समिति सीहोरा अंतर्गत ग्राम शिकारपुर में फड़ मुंशी के तौर पर नियुक्त किया जाता रहा है। इस वर्ष भी तेंदूपत्ता फड़ पर ग्राम शिकारपुर में आवेदक को ही नियुक्त कर डीएफओ की अनुमति से समिति प्रबंधक द्वारा संबंधित स्टेशनरी प्रदाय की गई। जिसके बाद आवेदक द्वारा विधिवत अपना फड़़ प्रारंभ कर 13 मई को तेंदूपत्ता की गिनती कर दैनिक संग्रहण में नोटबुक में मजदूरों की पत्ती भी दर्ज की गई। वहीं दूसरे दिन 14 मई को वन परिक्षेत्र अधिकारी राहतगढ़ द्वारा मोबाइल से फोन लगाकर आवेदक को पत्ती गिनती करने से रोक दिया गया और नियम विरुद्ध तरीके से गांव के दूसरे व्यक्ति रामकेश यादव के नाम पर फड़ लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। आवेदक रामराज ने बताया कि रेंजर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर उक्त व्यक्ति को स्वीकृति दी गई है जबकि आचार संहिता में यह कार्य उचित नहीं है। आवेदक ने उचित कार्रवाई किए जाने की मांग वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

Hindi News / Sagar / डीएफओ के आदेश को रेंजर ने रद्द कर पंचनामा बनवाया और अन्य को सौंपा फड़ मुंशी का काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.