scriptशहर के एक वार्ड से गायब हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने चौबीस घंटे में ढूंढ निकाला, की जा रही है पूछताछ | The police found three students who had gone missing from a ward of the city within 24 hours and are being questioned | Patrika News
सागर

शहर के एक वार्ड से गायब हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने चौबीस घंटे में ढूंढ निकाला, की जा रही है पूछताछ

पुलिस कर रही एक दिन में तीन छात्राओं के गायब होने से शहर में था दहशत का माहौल

सागरOct 16, 2024 / 01:02 pm

sachendra tiwari

Police found three girl students who went missing from a ward in the city within 24 hours. being interrogated

छात्राओं को लाती हुई पुलिस टीम

बीना. शहर के एक वार्ड से एक ही दिन में तीन छात्राएं गायब होने के बाद पुलिस ने उन्हें चौबीस घंटे के अंदर ललितपुर से ढूंढ निकाला है, जिन्हें पुलिस बीना लेकर आई है।

गौरतलब है कि वार्ड में अलग-अलग परिवार की तीन छात्राएं सोमवार को गायब हो गईं थी, जिनमें से दो छात्राएं खिमलासा रोड स्थित स्कूल में पढऩे के लिए ऑटो से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची थी। इसमें एक छात्रा 11 वीं, तो दूसरी 10 वीं कक्षा में पढ़ती है। वहीं, एक अन्य छात्रा आठवीं कक्षा में कच्चा रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है वह भी स्कूल का बोलकर घर से निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी थी। रात भर चली अलग-अलग लोगों से पूछताछ के बाद छात्राओं के ललितपुर में होने की सूचना पुलिस के लिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ललितपुर के नेहरू नगर पहुंची और एक मकान से तीनों को ढूंढ निकाला।
की जा रही पूछताछ

छात्राएं वहां कैसे पहुंची इसके संबंध में अभी उनसे महिला अधिकारी पूछताछ कर रही हैं। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / शहर के एक वार्ड से गायब हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने चौबीस घंटे में ढूंढ निकाला, की जा रही है पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो