scriptरात में बंद हो जाता है थाना, रिपोर्ट लिखाने भटकते हैं पीड़ित | Patrika News
सागर

रात में बंद हो जाता है थाना, रिपोर्ट लिखाने भटकते हैं पीड़ित

चोरी की घटना होने पर पीड़ित शिकायत करने पहुंचा था थाने, आठ घंटे बाद पहुंची पुलिस, डायल हंड्रेड पर नहीं मिला जवाब

सागरDec 08, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

Police station closes at night, victims wander to file reports

रात में लगा थाने का चैनल गेट

बीना. घटना होने पर तत्काल सहायता के लिए डायल 100 की सुविधा दी गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर फोन ही रिसीव नहीं होता और इससे भी गंभीर बात तो यह कि रात के समय थाने का चैनल गेट व लाइट बंद कर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी गहरी नींद में सो जाते हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार की रात सामने आया है।
अपना नगर में स्थित एक सूने मकान में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 2 बजे अज्ञात चोरों ने गेट का कुंदा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब आवाज मिली, तो मकान के पास पहुंचे, जहां चोरी करने आए चार लोग वहां से भाग निकले। लोगों ने चोरों का पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन पकड़ में नहीं आए। भागते समय चोरों की तौलिया और चप्पल मौके पर छूट गई। इसके बाद पड़ोसियों ने बृजेश राजपूत निवासी वीरमखेड़ी को चोरी होने की सूचना दी और वह कुछ देर में ही वह मकान पर पहुंच गए थे। पुलिस को सूचना देने के लिए चार बार डायल 100 पर फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब वह पुलिस थाने पहुंचे तो, वहां थाने का मुख्य चैनल गेट बंद था और अंदर की लाइट बंद थी। कई बार आवाज लगाने पर भी जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बाहर आकर धमकी दी और सुबह दस बजे आवेदन लेकर आने को कहा। घटना के आठ घंटे बाद सुबह 10 बजे पुलिस पहुंची और जांच की। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है। पीडि़त ने बताया कि वह किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं और घर पर शादी होने के कारण गांव गए थे, इसी बीच यह घटना हो गई। चोर आधा किलो चांदी, करीब तीन तोला सोना, पचास हजार रुपए नकदी चोरी के ले गए।
डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच
चोरों का सुराग तलाशने के लिए सागर डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए थे। एक्सपर्अ ने बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच की।
नहीं है जानकारी
अभी मैं छुट्टी पर हूं और इस संबंध में जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर ही कुछ बता पाएंगे।
संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीना

Hindi News / Sagar / रात में बंद हो जाता है थाना, रिपोर्ट लिखाने भटकते हैं पीड़ित

ट्रेंडिंग वीडियो