बीते दिन गढ़ाकोटा-दमोह मार्ग पर प्रशासन ने एक होटल को तोड़ने की कार्रवाई की थी। यह आलिशान होटल अतिक्रमण कर बनाया गया था जिसमें रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल समेत अन्य सुविधाएं थीं और यहां पर कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रहीं थीं। रिंकू और पिंटू ठाकुर के अपराधिक रिकॉर्ड के साथ यहां पर ऐसे लोग पहुंच रहे थे जो पूर्व में कई वारदातों में शामिल थे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। कार्रवाई में रहली एसडीएम जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार गढ़ाकोटा कुलदीप पाराशर, एसडीओ अनुराग पाण्डे समेत रहली, गढ़ाकोटा का पुलिस बल और नगर पालिका गढ़ाकोटा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।