scriptThe road is to be constructed at a cost of 78 lakhs | Video: सड़क निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण ,78 लाख की लागत से होना है सड़क का निर्माण | Patrika News

Video: सड़क निर्माण के लिए हटाया गया अतिक्रमण ,78 लाख की लागत से होना है सड़क का निर्माण

locationसागरPublished: Jun 01, 2023 08:20:58 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सीढिय़ां बना ली गईं

The road is to be constructed at a cost of 78 lakhs
The road is to be constructed at a cost of 78 lakhs

बीना. राजीव गांधी वार्ड में सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। गुरुवार की दोपहर नगर पालिका द्वारा घरों के बाहर फैला अतिक्रमण हटावाया गया। लोगों द्वारा नाली के बाहर तक चबूतरा, सीढिय़ां बना ली गईं थीं और गुरुवार की दोपहर नपा कर्मचारी, जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटावाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद रास्ता चौड़ा हो गया है। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध भी जताया गया और उन्हें समझाइश दी गई है। वहीं, कुछ लोगों के सैप्टिक टैंक भी बाहर बने हैं और उसे हटाना संभव नहीं है। वार्ड में अलग-अलग जगहों पर 78 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होना है। शहर के अन्य वार्डों में इसी तरह की स्थिति बनी हुई, जहां नाली के बाहर तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़क निर्माण करने में बाधा आती है। साथ ही सड़क संकरी हो जाने से दो पहिया वाहन निकाला भी मुश्किल हो जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.