scriptस्कूल के गेट पर लगा था ताला, बाहर खड़े रहे विद्यार्थी | The school was locked on the gate, standing outside the student | Patrika News

स्कूल के गेट पर लगा था ताला, बाहर खड़े रहे विद्यार्थी

locationसागरPublished: Feb 13, 2019 08:46:53 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

ग्राम बरदोरा प्राथमिक स्कूल का मामला

The school was locked on the gate, standing outside the student

The school was locked on the gate, standing outside the student

बीना. प्राथमिक स्कूल बरदोरा में बुधवार की सुबह शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे, जिससे गेट में ताला डला रहा और विद्यार्थी बाहर खड़े रहे। मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन वहां ताला डला होने के कारण विद्यार्थी गेट पर बाहर खड़े रहे।
विद्यार्थियों को यह भी जानकारी नहीं थी कि स्कूल क्यों बंद हैं। करीब एक घंटे बाद शिक्षक के पहुंचने पर स्कूल का ताला खोला गया। यहां पदस्थ शिक्षक राजकुमार मंडल ने बताया कि वह जाति प्रमाण-पत्र लेने के लिए संकुल केन्द्र गए थे और स्कूल में पदस्थ शिक्षिका छुट्टी पर हैं, जिससे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाए। करीब 11.15 बजे वह स्कूल पहुंच गए थे। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूल हमेशा ही देरी से खुलते हैं और समय से पूर्व बंद हो जात हैं, जिससे यहां पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके बाद भी लापरवाह शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो