सागरPublished: Jan 27, 2023 10:39:30 pm
अभिलाष तिवारी
- लगातार तीन वर्षों से हो रहा आयोजन
सागर. 74वें गणतंत्र दिवस पर मुक्तिधाम में विगत 3 वर्षों से संचालित शाला में लगातार तीसरे वर्ष भी 26 जनवरी को झंड़ा वंदन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। पाठशाला में विद्यार्थी मुक्तिधाम परिसर से सटी झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बीच मुक्तिधाम पाठशाला में करीब सौ बच्चों व दर्जनों समाजसेवियों के साथ गणतंत्र दिवस पर रंगारंम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देशभक्ति गीत, नृत्य व परेड का प्रदर्शन किया गया। मनीष जैन ने कहा कि यह केवल एक दिन के आयोजन का कार्यक्रम नहीं यह पूरे वर्ष चलने वाला कार्यक्रम है, क्योंकि हमारे वीर जवानों ने जो देश को स्वतंत्रता दी है। उसके पालन में व्यक्ति की सभी मूलभूत सुविधाओं के अधिकार और हर जन मानस से लेकर शासन प्रशासन के नियम दायरे तय कर सुखद जीवन की राह में जीवन व्यतीत करना हैं। डॉ. उमेश पटेल ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही और पाठशाला में शीघ्र ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शुभम कुर्मी और आभार संचालक प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी ने माना।