शिविर में ग्रामीणों को कर रहे जागरूक, योजनाओं के दे रहे जानकारी
सात दिवसीय रासेयो शिविर का आयोजन

बीना. शासकीय पीजी कॉलेज का रसेयो शिविर ग्राम हिरनछिपा में चल रहा है। सोमवार को शिविर शुभारंभ योगाभ्यास व पोषण के मापदंडों की जानकारी के साथ हुआ।
ग्राम में रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को शिविर में चल रही गतिविधियों के साथ जोडऩा व उन्हें शिविर की गतिविधियों में शामिल करना था। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी गौरव नैलवाल व श्वेता दुबे ने किया। स्वयंसेवक मुस्कान खान द्वारा कागज से जरूरत की वस्तुओं का निर्माण सिखाया गया। दीपा कुशवाहा ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई, मेहंदी लगाना, कागज से फूल, टोपी आदि का निर्माण करना सिखाया। साथ ही ग्रामीणों के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि जशरथ लोधी ने स्वयंसेवकों को महात्मा गांधी के जीवनवृत्त से जुड़ी प्रेरणादायक जानकारी दी। सरपंच अनिल ओझा ने स्वयंसेवकों के अनुशासन की सराहना की। अंत में सांस्कृतिक सत्र के दौरान काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रोमिल ताम्रकार, सुरजीत साहू, देवेंद्र गोस्वामी, ऋचा शर्मा, सौरभ राय ने भाग लिया। इस अवसर पर मो. रफीक शेख, प्रो. आरएस तिवारी, नरेन्द ठाकुर, सतीश राय, नेहा साहू, सुमित मिश्रा, शिविर नायक तेजसिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज