scriptThe water level in Rajghat increased by half a meter in a month | अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर | Patrika News

अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर

locationसागरPublished: May 03, 2023 07:47:51 pm

- राजघाट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
- बारिश से ज्यादा परकुल बांध का दिख रहा असर

अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर
अप्रेल से मई के बीच एक महीने में राजघाट में बढ़ गया आधा मीटर जलस्तर
सागर. अप्रेल से मई 2023 के बीच राजघाट बांध पेयजल परियोजना के इतिहास में जलस्तर को लेकर बड़ी घटना घटित हुई है। यह पहला मौका है जब बांध में जलस्तर गिरने की जगह इस बार उसमें इजाफा हुआ है। राजघाट के जलस्तर में इजाफा होने के पीछे बारिश नहीं बल्कि परकुल बांध परियोजना है। 5 अप्रेल को बांध का जलस्तर 512.02 मीटर पर पहुंच गया था, जो 3 मई को बढ़कर 512.56 मीटर पर पहुंच गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.