script

बिना प्लानिंग से शहर में हो रहा काम, पहले बनाई सड़क, फिर खोद दिए गड्ढे, पढ़े खबर

locationसागरPublished: May 10, 2019 10:08:46 pm

Submitted by:

anuj hazari

नगरपालिका का उदासीन रवैया लोगों को हो परेशानी का सबब

The work done in the city without planning, the first made road, then the pit pit

The work done in the city without planning, the first made road, then the pit pit

बीना. शहर में इन दिनों जिस भी रास्ते से गुजरों वहां गड्ढा खोदने काम का जारी है, लेकिन इन गड्ढों को काम करके तुरंत बंद नहीं किया जा रहा है जो कि अब दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। यह बात शहर के लोग बखूबी जानते हैं कि नगरपालिका में जो भी काम किया जाता है उसमें अधिकारियों द्वारा कोई प्लानिंग नहीं की जाती है। जिसके कारण शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों का कोई मतलब नहीं रह जाता है और बाद में इससे परेशानी होती है। पहले निर्माण कार्य कराना और फिर उसे तोडऩा परंपरा बना ली है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में नगरपालिका द्वारा जहां-जहां भी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया, उसके बाद उसे किसी न किसी काम के लिए फिर से खोदकर डाल दिया गया। जिसे फिर से सही कराना नगरपालिका द्वारा उचित नहीं समझा जाता है। शहर के कच्चा रोड के चौड़ीकरण करने का काम कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है, लेकिन पूरा एक महीना भी नहीं हुआ कि एक निजी कंपनी द्वारा शहर में केबल डालने का काम किया जा रहा, जिसके द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिन्हें बंद नहीं किया गया है, जिसके बाद लोगों को इन गड्ढों से हमेशा ही खतरा बना रहता है। इस काम को सही कराना नगरपालिका का काम है, लेकिन उसका उदासीन रवैया लोगों को परेशानी खड़ी कर रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो