Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या कर झाडिय़ों के बीच खदान में दफनाया शव, नष्ट करने नमक डाल पत्थर से ढक दिया

मोतीनगर थाना क्षेत्र में ४ दिन पहले गायब हुए युवक का शव मंगलगिरी क्षेत्र में पहाड़ी पर पीछे की ओर मिला है। आरोपियों ने युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को खदान में फेंककर मिट्टी डाली और फिर बड़े-बड़े पत्थरों से ढक दिया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Dec 12, 2024

पुलिस ने बरामद किया 4 दिन पहले गायब हुए युवक का शव, एक आरोपी गिरफ्तार

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में ४ दिन पहले गायब हुए युवक का शव मंगलगिरी क्षेत्र में पहाड़ी पर पीछे की ओर मिला है। आरोपियों ने युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को खदान में फेंककर मिट्टी डाली और फिर बड़े-बड़े पत्थरों से ढक दिया। शव को नष्ट करने के लिए आरोपियों ने नमक भी डाला। हत्या की बात सामने आते ही मंगलवार रात पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव होने की पुष्टि के बाद बुधवार सुबह एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी पुलिस हिरासत में है, जिससे पूछताछ चल रही है।

जानकारी के अनुसार काकागंज निवासी ऑटो चालक 21 वर्षीय ऋषि पिता महादेव अहिरवार की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू करते हुए उसके मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकाली। सीडीआर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास से संदेही पिपरिया निवासी गोलू पटेल को अभिरक्षा में लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस रात में ही आरोपी की निशानदेही पर मंगलगिरी की पहाड़ी पर पीछे की ओर पहुंची और छानबीन शुरू की, जहां झाडिय़ों के पीछे एक खदान में शव होने की पुष्टि हो गई।

- पहले शराब पी फिर दफनाया शव

आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी फिलहाल पुलिस तो ओपन नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरोपी का कहना है कि पहले उन्होंने पहाड़ पर जाकर शराब पी और इसके बाद हत्या कर शव को खदान में दफना दिया। पुलिस ने आसपास से शराब की तीन बोतल, खून लगे पत्थर, नमक के पैकिट आदि जब्त किए हैं। घटना में पकड़े गए आरोपी के अलावा 2 से 3 अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर पुलिस आरोपी गोलू से पूछताछ कर रही है।

- जीपीएस से ट्रैक कर तलाश ऑटो

मृतक के चाचा मोहन अहिरवार ने बताया कि 7 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे ऋषि ऑटो लेकर घर से निकला था, जब वह 2-3 घंटे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन लगाया, लेकिन उसका फोन बंद था। इसके बाद शाम और फिर रात हो गई, न तो ऋषि वापस आया न उसको मोबाइल चालू हुआ। पूरी रात तलाश करने के बाद भी जब पता नहीं चला तो 8 दिसंबर को मोतीनगर थाने में ऋषि की गुमशुदगी दर्ज कराई। मृतक जो ऑटो चलाता था उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा था। कंपनी से संपर्क कर जीपीएस ट्रैक कराया तो उसकी लोकेशन संजय ड्राइव के पास पिपरिया में मिली। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ऑटो कल से यहीं खड़ा था, कुछ ही देर पहले कोई आया और तेजी से धर्मश्री की तरफ भागा है। फिर जीपीएस से लोकेशन पता कर ऑटो को बरामद कर लिया।

- अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं

गायब युवक का शव मंगलगिरी की पहाड़ी पर झाडिय़ों के बीच एक खदान में मिला है। युवक की हत्या कर उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। शव नष्ट करने नमक डाला था और ऊपर से पत्थर डाल दिए थे। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगा रहे हैं।

जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर