scriptतो बढ़ जाएंगे बूथ | Then the booth will rise | Patrika News

तो बढ़ जाएंगे बूथ

locationसागरPublished: Jun 26, 2019 09:21:37 pm

नगरीय निकाय चुनाव- मतदाताओं की संख्या में वृद्धी के चलते बढ़ सकते हैं मतदान केंद्र , जिले के 10 निकायों में वर्ष 2014 में थे करीब 514 मतदान केंद्र, इस बार जरुरत के मुताबिक केंद्र बढ़ाने की तैयारी, चल रहा है विचार

Then the booth will rise

Then the booth will rise

सागर. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य आरंभ हो गया है। अब प्रशासन ने मतदान केंद्रों की तरफ फोकस किया है। वर्ष 2014 के चुनाव में जिले के 10 नगरीय निकायों में 514 मतदान केंद्र थे। सर्वाधिक 238 मतदान केंद्र सागर नगर निगम क्षेत्र में थे वहीं सबसे कम 15-15 केंद्र शाहगढ़, राहतगढ़ व शाहपुर नगर परिषद में थे। बताया जा रहा है कि, इस बार मतदाताओं की संख्या बढऩे के कारण मतदान केंद्रो की संख्या में इजाफा किया जा सकता है, इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है।

मतदान केंद्रों पर रहेगा फोकस

नवंबर माह में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को सुविधाएं देने के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। इसी के तहत मतदान केंद्रों की जानकारी के साथ उनमें व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है, हालांकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रो पर रेंप, बिजली आदि की व्यवस्थाएं की गई थी। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सर्दी का मौसम रहेगा, इस वजह से प्रशासन को राहत मिलेगी।


यहां इतने मतदाता व मतदान केंद्र

निकाए, वार्ड, जनसंख्या, मतदाता, मतदान केंद्र,
नगर निगम सागर, 48, 273296, 204119, 238
नगर पालिका बीनाख् 25, 6452946457, 56
नगर पलिका खुरई, 27, 51108, 3338543
नगर पालिका रहली, 15, 30329, 22488, 29
नगर पालिका देवरी, 15, 25632, 17400, 30
नगर पलिका गढ़ाकोटा, 18, 30796, 23607, 32
नगर परिषद बंडा, 15, 30923, 20200, 29
नगर परिषद शाहगढ़, 15, 16300, 11397, 15
नगर परिषद राहतगढ़, 15, 31537, 18892, 15
नगर परिषद शाहपुर, 15, 13668, 9748, 15

कुल योग, 208, 568118, 407693, 514

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो