सागर

यहां रखरखाव के अभाव में जर्जर हुआ सुविधाघर, दरवाजा तक चोरी कर ले गए लोग, पढ़े खबर

तहसील आने वाले सैकड़ों लोग सुविधाघर के लिए हो रहे परेशान

सागरFeb 18, 2019 / 09:11 pm

anuj hazari

There is a scarcity of maintenance in the absence of maintenance

बीना. तहसील परिसर में लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया सुविधाघर रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गया, जिसके कारण वहां आने वाले लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जिस बजह से लोग परेशान हैं। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले बीओआरएल की ओर से लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए सुविधाघर बनाया था। जिसका रखरखाव का काम तहसील के अधिकारियों का था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण आज वह सुविधाघर जर्जर हो चुका है। जब से उसे बनाया गया तब से न तो उसमें पानी की व्यवस्था हुई है न सफाई की गई है और न ही उसका मेंटेनेंस किया गया है जिसका खामियाजा आम जनता को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।
महिलाओं को हो रही ज्यादा परेशानी
तहसील व कोर्ट में रोजाना सैकड़ों लोगों को काम से आना होता है जिनके लिए सुविधाघर की जरुरत भी पड़ती है। वहां महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, लेकिन यह सुविधा मिलने के बाद भी उसका रखरखाव न कर पाना अब लोगों को परेशानी खड़ी कर रहा है।
दरवाजा तक हो गया चोरी
लोगों ने भी उसे पूरी तरह से जर्जर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यहां तक कि सुविधाघर का दरवाजा तक चोरी कर ले गए हैंं, जिसके कारण वहां पर निजता भी नहीं रही है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इसका प्रयोग नहीं करता है। इतना ही नहीं अंदर लगे नलों की टोटियां व वॉशवेशन तक तोड़ दिया है जबकि बीओआरएल ने करीब दो लाख से ज्यादा की लागत से सुविधाघर का निर्माण कराया था, लेकिन उसका लाभ किसी के लिए नहीं मिल पा रहा है।

Home / Sagar / यहां रखरखाव के अभाव में जर्जर हुआ सुविधाघर, दरवाजा तक चोरी कर ले गए लोग, पढ़े खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.