7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. गौर को भारत रत्न मिलने मांग हो रही बुलंद, विवि के छात्रों ने लिख भेजे पोस्टकार्ड

पत्रिका के अभियान के तहत विभिन्न संगठन पीएम मोदी को भेज रहे पोस्टकार्ड सागर. विश्वविद्यालय के संस्थापक दानवीर डॉ. हरिसिंह गौर को भारत दिलाने के लिए पत्रिका के अभियान के तहत अनेक संगठन खुलकर सामने आए हैं। इस क्रम में गुरुवार को डॉ. हरिसिंह गौर विवि अधिकारी कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री को 155 […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Nov 22, 2024

हरिसिंह गौर विवि अधिकारी कल्याण समिति

हरिसिंह गौर विवि अधिकारी कल्याण समिति

पत्रिका के अभियान के तहत विभिन्न संगठन पीएम मोदी को भेज रहे पोस्टकार्ड

सागर. विश्वविद्यालय के संस्थापक दानवीर डॉ. हरिसिंह गौर को भारत दिलाने के लिए पत्रिका के अभियान के तहत अनेक संगठन खुलकर सामने आए हैं। इस क्रम में गुरुवार को डॉ. हरिसिंह गौर विवि अधिकारी कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री को 155 पोस्टकार्ड भेजकर भारत रत्न दिलाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष डॉ. संजीव सराफ एवं उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश साहू के नेतृत्व में लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं से पोस्टकार्ड लिखाए गए एवं उन्हें भेजा गया। समिति के सचिव सचिन गौतम ने बताया कि पूरे विवि से हजारों पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलता रहेगा। कार्यक्रम में धु्रव ताम्रकार, सजल ठाकुर, शुभम सेन, मनीश पटेल, आकिल खान, नबाव खान, अदिति उपाध्याय, छोटी लोधी, भरत रैकवार, अतुल रजक, रोहित वाल्मिकी, मुकेश धववाल, रमेश कन्नौजिया, विनय सेन, राजेंद्र शर्मा, नर्मदा प्रसाद चंदेलिया सहित अनेक लोगों ने सहभागिता दी।

कुशवाहा समाज ने लिखे पोस्टकार्ड

डॉ. सर हरिसिंह गौर को लेकर साक्षी पैलेस में भारत रत्न दिलाए जाने के लिए कुशवाहा समाज ने पत्रिका के अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजे। कुशवाहा समाज के वरिष्ठ संरक्षक वीरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डालचंद पटेल संरक्षक, आरएस पटेल, राजकुमार पटेल, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, कन्हैया पटेल, युवा अध्यक्ष नरेश पटेल खेजरा, दुर्गा पटेल, शंकर पटेल, पार्षद प्रहलाद पटेल, महामंत्री महेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष राजेश पटेल एवं समस्त कुशवाहा समाज ने अपील की।