प्रतिभागियों की तैयारी करने में आ रही थी परेशानी, एकेडमी बनाकर उपलब्ध करा रहे सुविधाएं
अब तक 36 प्रतिभागी तैयारी करके ले चुके हैं सरकारी नौकरी

बीना. शहर में फोर्स की तैयारी करने के लिए प्रतिभागियों को मैदान सहित अन्य सुविधाएं नहीं होने के कारण वह परेशान थे। इसके बाद कुछ लोगों ने एक एकेडमी तैयारी की और प्रतिभागियों की हरसंभव मदद करके तैयारी कराई जा रही है, जिसमें अभी तक 36 प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। इसमें से 26 प्रतिभागी फोर्स की नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं। दरअसल शहर में एक भी मैदान ऐसा नहीं है, जिसमें प्रतिभागी फोर्स की नौकरी के लिए अपने फिजीकल टेस्ट की तैयारी कर सकें और युवाओं को कभी सड़कों पर तो कभी उबड़ खाबड़ जगहों पर दौड़ते हुए देखा जाता था। इसके बाद जीआरपी में पदस्थ आरक्षक भूपेन्द्र चौहान व रिटायर्ड आर्मी मेन अनिल सेन ने सोल्जर एकेडमी तैयार की। साथ ही शहर के आरपीएफ मैदान में प्रतिभागियों को दौडऩे के लिए ट्रैक तैयार कराया, जिसके बाद यहां पर धीरे-धीरे प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया और देखते ही देखते एकेडमी से करीब तीन सौ से ज्यादा लोग जुड़ गए। जहां पर नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है। एकेडमी के भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि जब वह देखते थे कि शहर में प्रतिभागियों में प्रतिभा होने के बाद भी वह फोर्स की नौकरी ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनको फिजीकल की तैयारी करने के लिए मैदान नहीं था। इसके बाद एक एकेडमी तैयारी की, जिसमें ऐसे युवाओं के लिए नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। इतना ही नहीं जरूरतमंदों के लिए पुस्तक नोट्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
जनसहयोग से कराई उजाले की व्यवस्था
कई प्रतिभागी ऐसे रहते है जो कि सुबह के समय रनिंग करने के लिए नहीं आ पाते हैं, इसका भी ध्यान एकेडमी ने रखा और मैदान में उजाले की व्यवस्था की है ताकि ऐसे प्रतिभागी तैयारी कर सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज