scriptvideo इनसे है एन1एच1वायरस का खतरा, ऐसे करें बचाव | These have the risk of N1H1 virus, such as Rescue | Patrika News

video इनसे है एन1एच1वायरस का खतरा, ऐसे करें बचाव

locationसागरPublished: Mar 08, 2019 12:49:05 am

शहर में चार मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित मिले

These have the risk of N1H1 virus, such as Rescue

These have the risk of N1H1 virus, such as Rescue

सागर. सागर नगर में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खुलेआम मवेशी विचरण कर रहे हैं। जगह-जगह गंदगी फैला रहे हैं। जिससे लोगों को सक्रमण व स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
सागर के संत रविदास वार्ड में पिग(pigs) घूमते-फिरते कहीं भी देखे जा सकते हैं। यह नालियों व गलियों में गंदगी फैला रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश पनप रहा है। इनकी लापरवाही का खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। विगत दिवस शहर में चार मरीज स्वाइन फ्लू के पाए गए हैं। इसके बाद भी पिग(pigs) को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है।
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू एक खतरनाक बीमारी है जो पिग के संपर्क में आने से भी हो सकती है एन1एच1वाइरस तेजी से इस फैलता है। स्वाइन फ्लू एक ऐसी बीमारी है जो कि अधिकांश उन लोगों को होती हैं जिनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए ही यह संक्रमण अधिकांश तौर पर छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेता है।
ये हैं लक्षण

1. वायरल के फीवर की तरह बुखार आता है।
2. हाथ-पैर में दर्द के साथ थकावट बनी रहती है।
3. हल्का जुकाम भी मरीज को हो सकता है।
4. सांस लेने में दिक्कत होती है। इसमें दमे जैसी शिकायत होती हैं। क्योंकि यह लंग्स पर सबसे ज्यादा इफेक्ट करता है।
क्या हैं बचाव के तरीके

1. वायरल जैसे लक्षण और सांस लेने संबंधी हल्की सी भी परेशानी हो तो चिकित्सक से चेकअप जरूर करवाएं।

2. खांसी आने के समय पर मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखें।
3. स्वाइन फ्लू से बचाव का टीका लगवाएं। यह टीका सभी मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास उपलब्ध रहता है।
4. इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कुछ खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो