scriptThieves challenging the police, again a farmer became a victim of thef | Video: पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, मंडी में फिर एक किसान हुआ चोरी का शिकार | Patrika News

Video: पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, मंडी में फिर एक किसान हुआ चोरी का शिकार

locationसागरPublished: Mar 18, 2023 08:42:53 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

पिछली चोरियों के बाद बनाया गया था पुलिस पॉइंट

Thieves challenging the police, again a farmer became a victim of theft in the market
Thieves challenging the police, again a farmer became a victim of theft in the market

बीना. इन दिनों चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और मंडी में आने वाले किसानों को वह अपना निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को एक किसान फिर चोरों का शिकार हुआ और इस मामले में पुलिस ने रात में एफआइआर दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ पिता नारायन कुर्मी (38) निवासी भानगढ़ शुक्रवार को मंडी में मूसर और बटरा बेचने आया था। सोनू ट्रेडर्स पर उपज बेचने के बाद 1 लाख 93 हजार 500 रुपए मिले थे। दोपहर करीब 2 बजे उन रुपयों में से 872 रुपए निकालकर बाकी रुपए खाली खाद की बोरी में रखकर ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में डाल दिए थे और ट्रैक्टर कैंटीन के सामने खड़ा कर दिया था। बारिश होने पर वह और उसका भाई व्यापारी के शेड में खड़े हो गए। बारिश बंद होने पर जब वह करीब 4.30 बजे ट्रैक्टर लेकर घर पहुंचा और रुपए निकालने के लिए टूल बॉक्स खोलकर देखा, तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि रुपयों से भरी बोरी गायब थी। दूसरे ट्रैक्टर पर आए फूफा के लड़का से फोन लगाकर पूछा, तो वह रास्ते में बोरी तलाशते हुए मंडी तक पहुंच गया, लेकिन बोरी नहीं मिली और रात में अज्ञात चोर के खिलाफ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में ही करीब तीन किसान चोरों का शिकार हो चुके हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जबकि पुलिस द्वारा मंडी में पुलिस पॉइंट भी चार दिन पूर्व बनाया गया है।
की जा रही तलाश
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमल निगवाल, थाना प्रभारी, बीना

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.