scriptदोपहर में मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा ले गए चोर | Thieves stole the donation box by breaking the lock of the temple in t | Patrika News
सागर

दोपहर में मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा ले गए चोर

झाडिय़ों में मिली खाली दान पेटी, चोरों को गिरफ्तार करने सौंपा ज्ञापन

सागरAug 26, 2021 / 08:13 pm

sachendra tiwari

Thieves stole the donation box by breaking the lock of the temple in the afternoon

Thieves stole the donation box by breaking the lock of the temple in the afternoon

बीना. शहर में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसमें पहले चोरों ने सूने घरों को अपना निशाना बनाया और मंदिरों में भी चोरी करने लगे हैं। इसके बाद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में कामयाब नहीं हो सकी है। गुरुवार की दोपहर बस स्टैंड के पास स्थित कुटी मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर दान पेटी चोरी कर ले गए, जिसमें से रुपए निकालकर उसे पेटी झाडिय़ों में फेंक गए।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित बस स्टैंड के पास कुटी मंदिर पर गुरुवार की दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर दानपेटी चुरा ले गए। इसके बाद कुछ ही दूरी पर दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच हजार रुपए चुरा लिए। लोगों ने बताया कि सावन महीना होने से हजारियां महादेव मंदिर में भीड़ जुटती थी, इसलिए चोरों ने दानपेटी को चुराया है। घटना के बाद मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने थाने जाकर ज्ञापन सौंपकर चोर को पकडऩे की मांग की है।
असमाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा बस स्टैंड
नए बस स्टैंड पर असामाजिक तत्व शाम होते ही शराब पीने लगते हैं। नशेड़ी शाम होने के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों से अभद्रता भी करते हैं। इससे किसी दिन बड़ी वारदात हो सकती है। दुकानदार कई बार यहां पुलिस गश्त प्वाइंट बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
पिछले महीनें भी कई जगहों पर हो चुकी चोरी की घटनाएं
जुलाई महीने में शुुरुआत से माह के अंत तक करीब चार जगहों पर अज्ञात चोरों ने सूने घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है और चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

Hindi News / Sagar / दोपहर में मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो