scriptबुंदेलखंड में यह संस्थान तलाशेगा रोजगार की संभावनाएं | This institute will find employment opportunities in Bundelkhand | Patrika News

बुंदेलखंड में यह संस्थान तलाशेगा रोजगार की संभावनाएं

locationसागरPublished: Oct 16, 2019 09:02:00 pm

संस्थान पता लगाएगा कि बुंदेलखंड अंचल में रोजगार की दिक्कतें और चुनौतियां क्या हैं, बुंदेलखंड में रोजगार की संभावनाओं पर किया जाएगा विस्तृत अध्ययन

This institute will find employment opportunities in Bundelkhand

This institute will find employment opportunities in Bundelkhand

सागर. बुंदेलखंड में रोजगार की संभावनाओं पर अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल विस्तृत अध्ययन करेगा। यह निर्णय बीडीए ( बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण) के अनुरोध पर लिया गया है। संस्थान सागर संभाग के 6 जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग दल व्यापक अध्ययन करेंगे। इसके साथ ही इनफॉरमल सेक्टर में रोजगार में आने वाली चुनौतियों तथा बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित काउंसलिंग और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा उनकी स्थानीय उद्योगों के अनुरूप बुंदेलखंड के परिवेश के अनुरूप सामाजिक और आर्थिक आधार पर समावेश किया जाएगा। इनफॉरमल सेक्टर के व्यवसाय संवर्धन और उससे जुड़े हुए सभी आयामों पर गहराई से अध्ययन किया जाएगा।

बुधवार को जिले के सभी विभागीय अधिकारियों एवं प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ स्टेक होल्डर कंसल्टेशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख सलाहकार राहुल चौधरी ने संस्थान की गतिविधियों और अध्ययन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन के माध्यम से संस्थान यह जानने का प्रयास करेगा की बुंदेलखंड क्षेत्र में रोजगार की दिक्कतें और चुनौतियां क्या हैं। दिक्कतों को दूर करने में सरकार के विभाग, वित्तीय संस्थान और कौशल विकास केंद्र किस तरह की भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में सुरेन्द्र जैन, जेठा भाई पटैल, नीकेश गुप्ता, देवेन्द्र पाल सिंह ने भी सुझाव दिए। बैठक में जिसमें जिला पंचायत सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ सलाहकार, मनोज कुमार जैन, डॉ अनीता गोविंद राज, कंसलटेंट अमिताभ सिंह एवं युगांधर एवं समस्त रिसर्च एसोसिएट उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो