सागर

युवाओं ने इस वजह से किया प्रदर्शन

चार महीने से नहीं मिली राशि, निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

सागरJun 14, 2019 / 10:10 pm

अभिलाष तिवारी

युवाओं ने इस वजह से किया प्रदर्शन

सागर. कमलनाथ सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का लाभ न मिलने से गुस्साए युवाओं ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर परिसर में ही धरना दे दिया। युवाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था लेकिन बीते चार माह से सागर समेत पूरे प्रदेश में युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। युवा नेता शुभम नामदेव, संचित शुक्ला ने कहा कि शहर में बेरोजगार युवाओं के साथ योजना के नाम पर मजाक किया जा रहा है। युवाओं को सिर्फ प्रशिक्षण ही दिया जा रहा है जबकि बेरोजगार भत्ते के लिए उन्हें भटकाया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद निगम के उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सभी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया तो फिर वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

Home / Sagar / युवाओं ने इस वजह से किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.