सागर

दो बालिकाओं से करवा रहे थे ये काम, पुलिस ने कराया मुक्त

दो नाबालिक बालिकाओं को मुक्त करवा की ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई

सागरMay 02, 2017 / 10:02 pm

jitendra changani

crime

जैसलमेर. बाल श्रम कर रही दो नाबालिक बालिकाओं को मुक्त करवाया गया और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि दो मई को अर्जुनदेव की ओर से मानव तस्करी यूनिट प्रभारी पुखराज को टेलीफोन पर सूचना दी गई कि पोस्ट ऑफिस के पास स्काउट की सरकारी बिल्डिग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा बच्चों से बालश्रम करवाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मानव तस्करी विरोधी इकाई जैसलमेर प्रभारी पुखराज मय जाब्ता, मुख्य आरक्षक शैलेन्द्रसिंह, कांस्टेबल महावीरसिंह, विमला, व चाइल्ड लाइन के अर्जुन देव व रविन्द्रसिंह की ओर से निजी वाहन व सादा वस्त्रों में पहुंचने पर पाया कि दोपहर 1 बजे हेड पोस्ट ऑफिस जैसलमेर के पास स्काउट की सरकारी बिल्डिग पर कार्य चल रहा था। जांच करने पर वहां पर दो नाबालिक बालिकाओं से मजदूरी का कार्य करवाया जा रहा था। मौके की फोटोग्राफी करवाई गई तथा कार्य करवाने वाले ठेकेदार के बारे में पूछने पर सवाईराम पुत्र लिखमाराम निवासी राणीसर कॉलोनी कच्ची बस्ती जैसलमेर द्वारा इन बालिकाओं से व्यवसाय में नियोजित कर बालश्रम करवाए जाने की जानकारी सामने आई। इन बालिकाओं से पूछताछ की गई तो उनकी उम्र 16 वर्ष व 13 वर्ष बताई गई, जिनसे मजदूरी का कार्य विगत एक मास से करवाना बताया। ठेकेदार की ओर से नाबालिक बालिकाओं की ओर से इस प्रकार कठिन परिस्थितियों में विधि विरुद्ध बालश्रम करवाने के सम्बध में अनुज्ञा पत्र व लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो अपने पास कोई वैध लाइसेेंस व परमिट होना नहीं बताया। बालिकाओं को बालश्रम की रोकथाम व पुर्नवास के लिए पुलिस संरक्षण में लिया गया। उसके बाद जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर के कार्यालय पहुंच उन्हें वहां सुपुर्द किया। सवाईराम को अनुसंधान पुलिस टीम के साथ लिया गया।

Home / Sagar / दो बालिकाओं से करवा रहे थे ये काम, पुलिस ने कराया मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.