scriptThroughout the day colors, gulal, people were seen drenched in colors, | Video: दिनभर उड़ा रंग, गुलाल, रंगों में सराबोर दिखे लोग, सामूहिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित | Patrika News

Video: दिनभर उड़ा रंग, गुलाल, रंगों में सराबोर दिखे लोग, सामूहिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित

locationसागरPublished: Mar 09, 2023 08:55:55 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

दूसरे दिन पुलिस ने खेली होली

Throughout the day colors, gulal, people were seen drenched in colors,
Throughout the day colors, gulal, people were seen drenched in colors,

बीना. होली का त्योहार नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर देर रात तक खूब रंग, गुलाल उड़ा और कई जगहों पर सामूहिक कार्यक्रम भी हुए। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में दिखा। होली पर सबसे पहले लोगों ने मंदिर पहुंचकर भगवान को रंग, गुलाल लगाया और फिर एक दूसरे के साथ होली खेलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। होली का उत्साह बच्चों में सबसे ज्यादा दिखा और वह दिनभर रंगों में सराबोर नजर आए। शहर में कई जगह सामूहिक कार्यक्रम आयोजित हुए और होली के गीतों पर नृत्य कर रंग, गुलाल लगाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली का त्योहार मनाया गया और यहां होली से फागें निकलना शुरू हुईं, जो रंगपंचमी तक चलेंगी, इसमें शामिल लोग भगवान के भजन गाते हुए नृत्य करते हैं। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में जाकर पिकनिक मनाकर भी होली खेली। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही। खिरिया वार्ड स्थित श्रीरामनाम सिद्ध पीठ पर भक्तों ने फूलों से जमकर होली खेली। कीर्तन के साथ-साथ फूलों की होली हुई।
ड्यूटी कर दूसरे दिन खेली जमकर खेली
बुधवार को होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पुलिस ने होलिका दहन की रात से ही निगरानी शुरू कर दी थी और दूसरे दिन गुरुवार को थाना परिसर में जमकर होली खेली। पुलिसर्मियों ने नृत्य करते हुए एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाया। कार्यक्रम में एसडीओपी प्रशांत सुमन, थाना प्रभारी कमल निगवाल सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.