scriptयूनिवर्सिटी की छात्राओं को TI ने दी FIR कर कॅरियर बर्बाद करने की धमकी, वीडियो वायरल | TI threatens to ruin career by filing FIR to students of University | Patrika News

यूनिवर्सिटी की छात्राओं को TI ने दी FIR कर कॅरियर बर्बाद करने की धमकी, वीडियो वायरल

locationसागरPublished: Aug 09, 2019 06:11:17 pm

Submitted by:

Samved Jain

सागर में छात्राओं से बोली टीआई ,चाटा मारूंगी और मुझे कुछ बोलेगी तो 353 लगा दूंगी,डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर के बाहर हॉस्टल में व्यवस्थाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं को हटाने पहुंची थी टीआई, छात्राओं पर दिखाया बर्दी का रौब, एफआईआर की धमकी देते हुए कॅरियर बर्बाद तक करने की बात कही, छात्राओं ने आईजी से की शिकायत

यूनिवर्सिटी की छात्राओं को TI ने दी FIR कर कॅरियर बर्बाद करने की धमकी

यूनिवर्सिटी की छात्राओं को TI ने दी FIR कर कॅरियर बर्बाद करने की धमकी, वीडियो वायरल

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छात्राओं के साथ टीआई रीता सिंह द्वारा दिखाए गए वर्दी के रौब का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में टीआई रीता सिंह छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं जब एक छात्रा ने टीआई के रौब का विरोध किया तो वह उस पर टूटने के लिए उतारू होती हुई भी नजर आई। साथ ही कहती नजर आ रही है कि चाटा मारूंगी और मुझे कुछ बोलेगी तो 353 लगा दूंगी।
टीआई रीता सिंह के इस व्यवहार से नाराज कॉलेज आउटरीच समिति युवा मोर्चा द्वारा आईजी सागर को शिकायत भेजकर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही मामले की जांच कराते हुए सिविल लाइन सागर टीआई रीता सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा की है। जबकि आंदोलनरत छात्राओं में भी डर बना हुआ है।
यूनिवर्सिटी की छात्राओं को <a  href=
ti ने दी FIR कर कॅरियर बर्बाद करने की धमकी” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/09/photo6228741283137038698_4951715-m.jpg”>

वीडियो में टीआई रीता सिंह एफआईआर की धमकी देती आ रही नजर


सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट के वीडियो में टीआई रीता सिंह छात्राओं से प्रदर्शन स्थल से हटने के लिए कहती है। मांग पर अड़ी छात्राएं जब अपनी बात रखती है तो टीआई उखड़ जाती है और वर्दी का रौब दिखाते हुए छात्राओं से कहती है कि एफआईआर कर दूंगी। लिखो नाम सभी के। एफआईआर दर्ज हो जाएगी, तो पूरा कॅरियर बर्बाद हो जाएगा। फिर यहीं रह जाएगी नौकरी और डिग्री। इतना सुनते ही छात्राओं में दहशत नजर आई और वह प्रदर्शन स्थल से उठतीं नजर आईं। वीडियो के एंड में टीआई रीता सिंह के रौब पर एक छात्रा की आपत्ति आती है, जिस पर टीआई रीता सिंह उस छात्रा पर टूटने के लिए उतारू होती नजर आईं, बीच में साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान वह कहती नजर आईं कि चाटा मारूंगी और मुझे कुछ बोलेगी तो ३५३ लगा दूंगी। इसके बाद वह पीछे हट गई।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर : सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर

प्रकरण के बाद छात्र संगठन ने जताया विरोध


सिविल लाइन थाना टीआई रीता सिंह के इस रवैये के बाद से छात्राओं में डर बना हुआ है। मामले को लेकर कॉलेज आउटरीच समिति युवा मोर्चा द्वारा आईजी सागर को एक शिकायत पत्र सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि 8 अगस्त को यूनिवर्सिटी गेट पर हॉस्टल की छत्राओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा छात्राओं को धमकाया जाता है और उनको कॅरियर बर्बाद करने जैसी धमकी दी जाती है। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। यह कहीं न कहीं छात्राओं की आवाज दबाने का प्रयास है। जिससे छात्राओं में आक्रोश है। समिति के राहुल नामदेव ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो