scriptटोलकर्मी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, बीना के दो कर्मचारियों को किया क्वॉरंटीन | Toll worker's corona report came positive | Patrika News

टोलकर्मी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, बीना के दो कर्मचारियों को किया क्वॉरंटीन

locationसागरPublished: May 30, 2020 09:09:05 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

टोल परिसर को बनाया कंटेनमेंट जोन

Toll worker's corona report came positive

Toll worker’s corona report came positive

बीना/मंडीबामोरा. बीना रोड स्थित टीसीआइएल के टोल नाके पर कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कर्मचारी को कोविड केयर सेंटर विदिशा ले गई।
सीएमएचओ विदिशा डॉ. केसी अहिरवार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले भोपाल से आए टोलकर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिससे उसे कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है। वहीं टोल परिसर को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया। कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है। अधिकांश लोग इसी रास्ते से निकलकर बीना आदि जगहों पर जाते हैं।
शहर के दो कर्मचारी हुए क्वॉरंटीन
बीना के दो कर्मचारी जो टोल पर काम करते थे उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें क्वॉरंटीन किया गया है। बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि एहतियात के तौर में दो कर्मचारियों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है और वह अभी स्वस्थ हैं। आगे आवश्यकता पडऩे पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सैंपलिंग कराई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो