scriptव्यापारियों ने रहवासी इलाकों में बनाई गोदाम, निकलते हैं भारी वाहन | Traders built warehouses in residential areas, heavy vehicles come out | Patrika News

व्यापारियों ने रहवासी इलाकों में बनाई गोदाम, निकलते हैं भारी वाहन

locationसागरPublished: Nov 24, 2021 09:08:30 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

लोगों को बना रहता है दुर्घटनाओं का डर

Traders built warehouses in residential areas, heavy vehicles come out

Traders built warehouses in residential areas, heavy vehicles come out

बीना. शहर के बीचों बीच कई व्यापारियों ने अपनी गोदाम बना रखी हैं, जहां सामान लाने के लिए वह छोटे वाहनों का उपयोग न करके भारी वाहन शहर के अंदर से संकरी गलियों से निकालते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होने के साथ लोगों को जान का खतरा बना रहता है। दरअसल शहर के बीचों बीच स्टेशन रोड से वीरसावरकर वार्ड होते हुए खुरई रोड तक डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस रास्ते से लोग बायपास रोड की तरह खुरई रोड जा सकेंगे, लेकिन यहां पर कई व्यापारियों ने अपनी गोदाम बना रखी हैं, जहां पर प्रतिदिन कोई न कोई भारी वाहन निकलता है और वार्ड के लोग परेशान हैं। जबकि यहां पर भारी वाहनों को लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। भारी वाहन निकल सकें इसके लिए लोगों ने यहां लगे हाइटगेज को भी निकाल दिया और दिनभर बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन इसपर कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि डामरीकरण के बाद भी भारी वाहनों को निकलने से नहीं रोका गया तो सड़क तो खराब होगी है, साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो