scriptयहां एक एएसआई संभाल रहे 70 हजार लोगों की ट्रैफिक व्यवस्था, जाने कारण | Traffic system of 70 thousand people handling an ASI | Patrika News

यहां एक एएसआई संभाल रहे 70 हजार लोगों की ट्रैफिक व्यवस्था, जाने कारण

locationसागरPublished: Feb 27, 2019 09:13:45 pm

Submitted by:

anuj hazari

ट्रैफिक पुलिस आरक्षक का हुआ तबादला, नहीं हुई किसी की पोस्टिंग

Traffic system of 70 thousand people handling an ASI

Traffic system of 70 thousand people handling an ASI

बीना. शहर की सत्तर हजार जनसंख्या को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए केवल एक ही एएसआई है जो ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हंै, लेकिन सवाल यह उठता है कि बीना के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी क्यों की जा रही है। गौरतलब है कि बीना में केवल एक ट्रैफिक आरक्षक की पोस्टिंग थी, जिसका तबादला भी कुछ दिनों पहले बरोदिया चौकी, थाना मालथौन कर दिया गया है। जिसके बाद से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन फिर भी यहां पर ट्रैफिक पुलिस की पोस्ंिटग नहीं की गई है। कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने प्रेस कांफे्रस में कहा था कि जल्द ही बीना में ट्रैफिक पुलिस की पोस्टिंग की जाएगी, लेकिन ऐसा तो नहीं किया गया वहीं दूसरी ओर एक मात्र ट्रैफिक आरक्षक का तबादला करने से स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। जहां-तहां वाहन खड़े रहते हैं इसके अलावा जाम की स्थिति में काफी समय तक लोग सड़कों पर खड़े रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो