scriptउपनिरीक्षकों को बताया घटना के बाद ऐसे जुटाएं साक्ष्य | Trainings of sub inspectors Such gathering evidence after the incident | Patrika News

उपनिरीक्षकों को बताया घटना के बाद ऐसे जुटाएं साक्ष्य

locationसागरPublished: May 19, 2019 03:42:27 pm

Submitted by:

manish Dubesy

पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला

Trainings of sub inspectors Such gathering evidence after the incident

Trainings of sub inspectors Such gathering evidence after the incident

सागर. पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को 9० और 91 बैच के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की समीक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 24 प्रशिक्षु उप निरीक्षक मौजूद थे। कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में बीना एएसपी विक्रम सिंह ने कराया। एसपी सांघी ने प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को विभिन्न अधिनियमों के प्रकरणों के अनुसंधान, कानूनी प्रक्रिया, कानूनी बारीकियों, साक्ष्य संकलन आदि विषयों पर जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश डीके नागले और उपसंचालक अभियोजन आनंद कटारे मुख्य रूप से उपस्थित थे। विशेष न्यायाधीश नागले ने प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को न्यायालयीन प्रक्रिया, क्षेत्राधिकार और विभिन्न अपराधों में किस तरह से विवेचना की जाती है उनकी कानूनी बारीकियां और वैज्ञानिक साक्ष्य के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने न्यायिक कार्यवाही, गंभीर अपराधों की जांच और अपराधों में दोष सिद्धी आदि विषय पर भी गंभीरता से जानकारी दी। उपसंचालक अभियोजन अनिल कटारे ने गंभीर अपराधों के प्रभावी अनुसंधान, अनुसंधान में साक्ष्य संकलन, अभियोजन के लिए साक्ष्य संकलन का महत्व और विभिन्न गंभीर अपराधों में अनुसंधान की बारीकियों के साथ अभियोग पत्र के प्रभावी प्रस्तुतीकरण के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उप निरीक्षकों ने भी खुलकर अपने-अपने प्रश्न किए। सीसीटीएनएस को लेकर भी जरूरी जानकारियां दी गईं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो