script

फिल्टर प्लांट पर ट्रांसफॉर्मर खराब, सोमवार को पानी की सप्लाई होना मुश्किल

locationसागरPublished: Dec 05, 2021 08:43:19 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

रविवार को नहीं हुई पानी की सप्लाई

Transformer damaged

Gujarat: गुजरात के ओमिक्रॉन संक्रमित बुजुर्ग के दो परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,Gujarat: गुजरात के ओमिक्रॉन संक्रमित बुजुर्ग के दो परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,Transformer bad at filter plant, difficult to supply water on Monday

बीना. फिल्टर प्लांट पर लगे ट्रांसफॉर्मर में रविवार सुबह अचानक खराबी आ जाने के कारण शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी और अचानक सप्लाई बंद होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। जानकारी के अनुसार बीना नदी स्थित फिल्टर प्लांट पर अचानक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया जिसके कारण पानी सप्लाई नहीं हुई। अचानक आई खराबी के कारण लोगों को पूर्व सूचना नहीं मिल सकी, जिससे पानी का स्टॉक भी नहीं किया गया था। नल न आने पर वह यहां वहां पानी के लिए परेशान होते रहे। देर रात तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका था। इसलिए आज शाम तक पानी सप्लाई होने की उम्मीद है। उपयंत्री गगन सूर्यवंशी ने बताया कि सुधार कार्य चल रहा है और इसमें समय लग सकता है, जिससे आज शाम तक पानी की सप्लाई होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि नपा प्लांट पर बड़ा जनरेटर न होने के कारण बिजली सप्लाई बंद होने की स्थिति में पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। प्लांट पर जो जनरेटर है वह बहुत छोटा है। इसके पहले भी फिल्टर प्लांट पर कुछ दिक्कत होने से पानी की सप्लाई बंद रही थी तब भी लोगों को परेशान होना पड़ा था। फिर भी नपा अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नपा को ही बदलना है ट्रांसफॉर्मर
एइ बीएस तोमर ने बताया कि उच्च दाब वाले कनेक्शन में ट्रांसफॉर्मर उपभोक्ता का रहता है। फिल्टर प्लांट पर 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, जिसे नपा द्वारा ही बदला जाएगा। बिजली कंपनी से एमइ तक सप्लाई रहती है, जो चालू है।

ट्रेंडिंग वीडियो