सागर

पीने के पानी को नहीं भटकेंगे यात्री, वाटर स्टैंड का काम हुआ शुरू, पढ़े खबर

पीने के पानी को परेशान होते हैं यात्री

सागरMay 05, 2019 / 08:45 pm

anuj hazari

Travelers will not wander the drinking water, the water stand work started

बीना. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉटर स्टैंड बनाने का काम शुरू हो गया है, जिसे जल्द ही तैयार कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली टे्रन के यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल पाता था। यात्रियों की समस्या के संबंध में पत्रिका ने खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद रेलवे ने यहां पर वॉटर स्टैंड बनवाने का काम शुरू कर दिया है। स्टेशन पर कुछ माह पूर्व एक नंबर प्लेटफॉर्म के लिए बनाकर तैयार किया गया है, लेकिन यहां पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में विस्तार नहीं किया गया। जिसके बाद यदि कोई टे्रन यहां पर आकर खड़ी होती है तो सबसे पहले दिक्कत तो लोगों को पानी न मिलने के साथ शुरू होती है। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और वॉटर स्टैंड बनाए जाने लगे हैं, जिनसे कुछही दिनों में पीने का पानी मिलने लगेगा।
वॉटर कूलर अभी भी हैं बंद
स्टेशन पर कहीं पानी ही नहीं मिल रहा तो कहीं वॉटर कूलरों को चालू नहीं किया गया है। जिसके कारण अन्य प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को गर्म पानी पीने के लिए मिल रहा है। जबकि भीषण गर्मी होने के बाद रेलवे के लिए स्टेशन पर लगे सभी वॉटर कूलरों के लिए चालू कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इसके लिए अधिकारियों के ऑफिस व जीआरपी थाने के पास लगे वॉटर कूलरों को चालू कर दिया गया है, ताकि स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों को ठंडा पानी मिलता रहे हैं, लेकिन यात्रियों को भी ठंडा पानी मिले इससे यात्रियों को कोई सरोकार नहीं है।

Home / Sagar / पीने के पानी को नहीं भटकेंगे यात्री, वाटर स्टैंड का काम हुआ शुरू, पढ़े खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.