scripttriple talaq Husband Divorce First Wife Marries other Women | बेटी होते ही प्रताड़ित किया, मायके गई तो ले आया दूसरी बीवी, पहली से बोला- तलाक..तलाक..तलाक | Patrika News

बेटी होते ही प्रताड़ित किया, मायके गई तो ले आया दूसरी बीवी, पहली से बोला- तलाक..तलाक..तलाक

locationसागरPublished: Nov 12, 2022 05:35:27 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पूछने पर पति बोला- मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं..तुम अब अपने मायके में ही रहो...

बेटी होते ही प्रताड़ित किया, मायके गई तो ले आया दूसरी बीवी, पहली से बोला- तलाक..तलाक..तलाक
बेटी होते ही प्रताड़ित किया, मायके गई तो ले आया दूसरी बीवी, पहली से बोला- तलाक..तलाक..तलाक

सागर. सागर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। पति के द्वारा तीन तलाक दिए जाने और दूसरी शादी कर ली तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सागर के राहतगढ़ थाना इलाके का है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बेटी होने के बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा था और जब वो प्रताड़ना से तंग आकर मायके में आकर रहने लगी तो पति ने दूसरी शादी कर ली। पूछने पर बुरा भला कहते हुए तीन बार तलाक..तलाक..तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाद अधिनयम की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.