सागरPublished: Nov 12, 2022 05:35:27 pm
Shailendra Sharma
पूछने पर पति बोला- मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं..तुम अब अपने मायके में ही रहो...
सागर. सागर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। पति के द्वारा तीन तलाक दिए जाने और दूसरी शादी कर ली तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सागर के राहतगढ़ थाना इलाके का है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बेटी होने के बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा था और जब वो प्रताड़ना से तंग आकर मायके में आकर रहने लगी तो पति ने दूसरी शादी कर ली। पूछने पर बुरा भला कहते हुए तीन बार तलाक..तलाक..तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाद अधिनयम की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।