scriptमुसीबत बने गड्ढे, क्षतिग्रस्त चैंबर की जाली, बारिश में हो सकते हैं जानलेवा | Patrika News
सागर

मुसीबत बने गड्ढे, क्षतिग्रस्त चैंबर की जाली, बारिश में हो सकते हैं जानलेवा

5 Photos
5 years ago
1/5

सगार बस स्टैंड के सामने नाले के चैंबर पर लगा ढक्कन पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हो गया था। लोहे के ढक्कन के टूटकर चैंबर में गिरने के कारण सोमवार को ही नगर निगम ने उसकी जगह ग्रिल वाली जाली बनवाकर उस पर रखवाई है। लेकिन चैंबर पर इसे फिट नहीं किया गया है और यह सड़क से काफी ऊंची है। यहां से गुजरने वाली बाइक ग्रिल से टकराकर फिसलने से उस पर बैठे सवार सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं।

2/5

सागर बस स्टैंड पर दीनदयाल उपाध्याय चौराहे की रोटरी से सटे सीवर चैंबर की मरम्मत भी न जाने कब से नहीं हुई है। पिछले दिनों यहां जल प्रदाय पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया था। पाइप लाइन के लीकेज के कारण चौराहे के चारों ओर सड़क से डामर गायब है और गड्ढे ही गड्ढे दिखते हैं।

3/5

सागर सीएमएचओ ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर नगर निगम द्वारा जल सप्लाई लाइन के लीकेज को सुधारने के लिए करीब छह माह पहले गड्ढा खोदा गया था। लीकेज सुधारने के बाद इस जगह मलबा डालकर नगर निगम के जिम्मेदार भूल गए।

4/5

सागर के विजय टॉक्ीज क्षेत्र से राहतगढ़ बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सड़क के चैंबरों पर लगी ग्रिल टेड़ी-मेड़ी होने से वाहन यहां से अकसर फिसल जाते हैं। कई बार तो क्षतिग्रस्त ग्रिल में वाहनों के पहिए भी फंसने से वे दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं।

5/5

सागर के विजय टॉक्ीज क्षेत्र से राहतगढ़ बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सड़क के चैंबरों पर लगी ग्रिल टेड़ी-मेड़ी होने से वाहन यहां से अकसर फिसल जाते हैं। कई बार तो क्षतिग्रस्त ग्रिल में वाहनों के पहिए भी फंसने से वे दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.