पंचायत भवनों में लगने वाली टीवी लगीं सचिव, सरपंचों के घर
जनसुनवाई में जनपद और नपा की शिकायतें आ रहीं ज्यादा

बीना. हर मंगलवार को शिकायत निवारण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसके लिए एसडीएम प्रकाश नायक के साथ अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जनसुनवाई में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया। गौरतलब है कि हर मंगलवार को तहसील के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की जाती है, जिसमें करीब बीस से ज्यादा शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा शिकायतें नपा और जनपद की आईं। शिकायत करने वाले व्यक्ति की शिकायतों को एसडीएम ने तुरंत मार्क करके संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के लिए दी। जिसमें पीएम आवास की राशि न मिलने, गंदगी होने पर शिकायत के बाद भी सफाई न होने सहित अन्य शिकायतें आईं। जनसुनवाई में भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जिलाध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने शिकायत की है कि ब्लॉक के पंचायत भवनों से एलसीडी गायब है। इस संबंध में १६ सितंबर को भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक उसपर ध्यान नहीं दिया गया है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत भवन में लगने वाली एलसीडी सचिव, सरपंचों के घरों में लगी है। जबकि उन्हें पंचायत भवन में लगवाया जाना चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसका प्रचार-प्रसार किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस संबंध में सीइओ से भी शिकायत की गई थी, लेकिन वह पंचायतों में एलसीडी लगवाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार संजय जैन, सीइओ आशीष जोशी, सीएमओ पीएस बुंदेला, बीइओ डॉ. संजीव अग्रवाल, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कीर्ति जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने शिकायतों का निराकरण किया।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज