scriptजिले में बनेगा दो हजार मेगावॉट क्षमता का सौलर पार्क बनेगा | Two thousand MW capacity solar park will be built in the district | Patrika News

जिले में बनेगा दो हजार मेगावॉट क्षमता का सौलर पार्क बनेगा

locationसागरPublished: Jan 25, 2020 09:57:37 pm

उर्जा के क्षेत्र में सागर को मिलेगी नई पहचान और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे: हर्ष यादव, सौर परियोजना के लिए भूमि आवंटन संबंधी बैठक

Two thousand MW capacity solar park will be built in the district

Two thousand MW capacity solar park will be built in the district

सागर. जिले में 2 हजार मेगावाट क्षमता के सौलर पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इससे उर्जा के क्षेत्र में सागर को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। औद्योगिक रुप से सागर का विकास होगा। इसके लिए देवरी और बण्डा, केसली क्षेत्र में प्रथम चरण में भूमि का चिन्हांकन किया जाना है यह पार्क शासकीय बंजर भूमि पर स्थापित होगा। यह जानकारी प्रदेश के नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने शनिवार को कलेक्टर सभाकक्ष में सौर परियोजना एवं अल्ट्रा मेगा रिन्युएबल एनर्जी पॉवर पार्क (यूएमआरईपीपी) के लिए भूमि आवंटन के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में कलेक्टर मैथिल नायक ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने अनुविभाग के लिए सौलर पार्क के लिए भूमि का चिन्हांकन करें। बैठक में उर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव रंजन मीणा ने कहा कि वर्तमान में रीवा में स्थापित सौलर पार्क की गणना दुनिया के सबसे बड़े सौलर पार्कों में होती है। मध्यप्रदेश में नीमच और मंदसौर में भी सौलर पार्क स्थापित है। सौर उर्जा से प्रति मेगावाट बिजली तैयार करने में ताप विद्युत की तुलना में कम लागत आती है और पार्क जल्दी तैयार होते हैं।पार्क के अनुरक्षण में भी कम लागत आती है साथ ही सुरक्षित तरीके से उर्जा का उत्पादन होता है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अक्षय उर्जा अधिकारी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो