सागरPublished: Mar 09, 2023 09:00:57 pm
sachendra tiwari
गंभीर अवस्था में दोनों सागर रेफर, छोटी बजरिया की घटना
बीना. होलिका दहन करते समय लापरवाही के चलते भीम वार्ड में दो युवक आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार छोटी बजरिया भीम वार्ड में कुछ बच्चे होलिका दहन कर रहे थे, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे सहित अन्य लोग मौजूद थे। लोगों ने बताया कि होलिका दहन के समय एक व्यक्ति शराब के नशे में आया और पेट्रोल डाल दिया। इसके कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने आग में थिनर डाल दिया, जिससे आग की तेज लपटे निकलीं और पास में खड़े अर्जुन पिता संतोष रैकवार (16) निवासी भीम वार्ड, साहिल पिता रहीम खान (15) साल निवासी भीम वार्ड आग से झुलस गए। घटना के तुरंत बाद लोग दोनों को सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. हर्षिता परिहार ने इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से सागर रेफर किया गया।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पहुंचे अस्पताल
घटना छोटी बजरिया में जीआरपी क्षेत्र की है, लेकिन इसकी जानकारी लगते ही बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल स्टाफ के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली और फिर जीआरपी को सूचना देकर बुलाया। जीआरपी के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और दोनों के बयान दर्ज किए।
की जा रही जांच
मामला लापरवाही का होने के कारण जीआरपी इसकी जांच कर रही है और लोगों के भी बयान दर्ज कर आग में थिनर डालने वाले की तलाश की जा रही है और पूछताछ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।