उज्ज्वला योजना के तहत दो सालों में करीब दो लाख कनेक्शन दिए
अब सभी जातियों के गरीबों को दिया जा रहा है उज्ज्वला कनेक्शन

उज्जवला योजना के जिले के नोडल अधिकारी राजू कुमार ने दी जानकारी
सागर. उज्ज्वला योजना के तहत जिले में अच्छी प्रगति हुई है। जिले में पिछले चार सालों में गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने में एढ़ी-चोटी का जोर लगाया गया है। उज्ज्वला योजना के जिले के नोडल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि जिले में वर्ष-२०१४ में कुल १७१००३ एलपीजी कनेक्शन थे जो वर्तमान में ३९९४८२ हो गए हैं। इसमें से १९७९५८ कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत मई-२०१६ से अभी तक जिले में कार्यरत करीब ४० एजेंसियों द्वारा जारी किए गए हैं। जिले में हाल के ही वर्षों में जारी किए गए कनेक्शनों में ९४ प्रतिशत कनेक्शन लोन पर आवंटित किए गए हैं। राजू कुमार ने बताया कि १८ दिसंबर २०१८ से सभी जातियों के गरीबों को उज्जवला का कनेक्शन दिया जाने लगा है जिसके कारण आने वाले समय में स्थिति और भी बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि अब लोगों को रिफिल के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत जिले में दिए गए कनेक्शनों में से ७७ प्रतिशत से अधिक लोगों ने दोबारा अपने सिलेंडरों को रिफिल कराया है। वर्तमान में जिले में उज्जवला योजना के उपभोक्ता औसतन २.२१ सिलेण्डर प्रति वर्ष कर रहे हैं। इस मौके पर अदिति गैस एजेंसी के संचालक अखिलेश राय समेत अन्य की उपस्थिति रही।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज