चाचा कोरोना पॉजीटिव, भतीजा खोले हुए था दुकान
प्रशासन ने कराई बंद

बीना. बड़ी बजरिया में गुप्ता कांप्लेक्स स्थित एक कपड़ों की दुकान को प्रशासन ने गुरुवार की शाम बंद कराया, क्योंकि इस दुकान को चलाने वाले युवक के चाचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।
तहसीलदार संजय जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना पॉजीटिव के परिवार के लोग दुकान खोले हुए हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचकर दुकान को बंद कराया गया, दुकान पर जो युवक बैठा था उसके चाचा की रिपोर्ट बुधवार को पॉजीटिव आई है और वह भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है वह भी दुकान पर बैठते थे ऐसी जानकारी मिली है। एहतियात के तौर पर दुकान को बंद कराया गया है, जिससे कोई और व्यक्ति संक्रमित न हो पाएं। गौरतलब है कि जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ रही है उनके परिवार के सदस्य लापरवाही बरत रहे हैं। होम क्वॉरंटीन लोगों के बाहर घूमने की सूचना भी कई बार प्रशासन को मिल चुकी है। ऐसे लोग स्वयं के साथ-साथ दूसरे को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज