scriptचूडि़यां, चारपाई, चक्की, चप्पलें के साथ हेलमेट, हेडफोन भी हैं चुनाव चिंह | Unique election sign will see in this General Election | Patrika News

चूडि़यां, चारपाई, चक्की, चप्पलें के साथ हेलमेट, हेडफोन भी हैं चुनाव चिंह

locationसागरPublished: Apr 21, 2019 09:54:16 pm

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए करीब 110 मुक्त प्रतीकों की सूची की जारी, सात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के प्रतीक चिंह पहले से ही हैं आरक्षित

Unique election sign will see in this General Election

चूडि़यां, चारपाई, चक्की, चप्पलें के साथ हेलमेट, हेडफोन भी हैं चुनाव चिंह

सागर. लोकसभा चुनाव-2019 में चूडि़यां, चारपाई, चक्की, चप्पलें से लेकर कई प्रकार के चुनाव चिंह की सूची भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए जारी कर दी है। परंपरागत चुनाव चिंहों के साथ ही उन वस्तुओं को भी चुनाव चिंह के रूप में निर्वाचन आयोग ने तबज्जो दी है जो आम लोग रोजमर्रा की दिनचर्या में देखते हैं। प्रत्याशी लोस चुनाव में हेलमेट, हेडफोन, एक्सटेंशन बोर्ड, डिश एंटीना, डम्बल्स जैसे चुनाव चिंह भी अपने प्रतीक के रूप में चुन सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 15 मार्च 2019 की अधिसूचना के आधार पर मुक्त प्रतीक जारी किए हैं।

चाबी, बाल्टी, बांसुरी जैसे चिंहों की रहती है ज्यादा मांग

चुनावों में सामान्य रूप से देखने में आता है कि प्रत्याशी चाबी, बाल्टी, बांसुरी जैसे प्रतीक चिंहों को लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। इसके साथ ही गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर भी आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में असर डालते हैं जिसके कारण निर्दलीय प्रत्याशी एेसे चुनाव चिंहों को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। आयोग ने सात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के आरक्षित प्रतीक चिंहों के साथ करीब 117 चुनाव चिंहों की सूची जारी की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो