scriptगर्ल्स डिग्री कॉलेज में लड़कियों ने दिखाए दाव-पेंच | University level wrestling competition | Patrika News

गर्ल्स डिग्री कॉलेज में लड़कियों ने दिखाए दाव-पेंच

locationसागरPublished: Sep 21, 2018 05:20:44 pm

Submitted by:

manish Dubesy

युनिवर्सिटी स्तरीय कुश्ती स्पर्धा

University level wrestling competition

University level wrestling competition

सागर. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विवि स्तरीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गल्र्स डिग्री कॉलेज सागर में गुरुवार को हुआ। स्पर्धा में निर्णायक मनीष यादव, जयश्री राठौर, अब्दुल मजीद, पवन यादव, धरम यादव, गुड्डू लक्ष्मण थे। इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, स्पोर्ट्स ऑफिसर मोनिका हर्डीकर, डॉ. प्रतिमा खरे, डॉ. भावना समैया, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. संजय खरे, डॉ. अंशु खरे सहित अन्य शिक्षक, व बड़ी संख्या में खिलाड़ी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
महिला वर्ग में यह रहे विजेता: महिला वर्ग में ५०किग्रा में निकिता राजपूत, डिग्री कॉलेज सागर, 53 किग्रा में पूजा यादव, दमोह, 55 किग्रा में आस्था कुशवाहा कन्या डिग्री कॉलेज सागर, ५७ किग्रा में श्रद्धा काछी, 59 किग्रा में विशाखा लोधी, 62 किग्रा में पूर्वी शर्मा, 65 किग्रा प्रियांशी नेमा, 68 किग्रा में आकांक्षा सेन, 72 किग्रा में संजना तिवारी, ७६ किग्रा में रागिनी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।
पुरुष वर्ग के विजेता
पुरुष वर्ग के मेच में अशोक यादव 57 किग्रा बांदरी, अनिल वर्मा 61 किग्रा छतरपुर, शुभम चौबे 65 किग्रा सागर, अरविंद अहिरवार,70 किग्रा छतरपुर, रामपाल सिंह गौंड 74 किग्रा शाहगढ़, प्रवीण चौबे ७९किग्रा छतरपुर, विनोद यादव 86 किग्रा सागर, आशु जाटव ९७किग्रा सागर, विकल्प विल्सन 120 किग्रा दमोह कॉलेज ने गोल्ड मेडल जीता। ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में राजा सेन 55 किग्रा सागर, आनंद यादव 60 किग्रा सागर, नरेंद्र पटेल 63 किग्रा सागर, महेंद्र कुमार 67 किग्रा टीकमगढ़, शिवा यादव 72 किग्रा सागर, निखिल मिश्रा 77 किग्रा सागर, अंजनी कुमार 82 किग्रा सागर अभिलाष सिंह लोधी 87 किग्रा दमोह प्रथम रहे।

संभाग स्तरीय स्पर्धाएं आज से, टीमें पहुंचीं
मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता की संभाग स्तरीय स्पर्धाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। इसके लिए संभाग भर के सभी जिलों की टीमें गुरूवार रात ही पहुंच गई। कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथेलेटिक्स, कराते और कुश्ती की स्पर्धाओं के लिए बालक, बालिका सहित 600 से अधिक खिलाड़ी व टीम मैनेजर सहित अन्य अधिकारी शमिल होंगी। दो दिनी प्रतियोगिता का उद्धाटन होगा। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप लारिया व विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के सहायक संचालक डॉ. महेंद्र तिवारी होंगे। सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले के खिलाड़ी शामिल होंगे। मैच सुबह ९ बजे से खेल परिसर व पीटीसी ग्राउंड में होगे।
अधिकांश जिलों की टीमें गुरूवार शाम को ही सागर आ गई। छह विधाओं में बालक, बालिकाओं के १२६ खिलाड़ी होंगे। खिलाडि़यों के भोजन आवास की व्यवस्था खेल परिसर व इमानुअल स्कूल में की गई है। मैच के निर्णय के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा निर्णायकों की अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो