यात्री दौड़कर पकड़ते हैं ट्रेन, अधिकारियों की उदासीनता से बनी स्थिति
सागर
Published: March 31, 2022 09:21:30 pm
बीना. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर टूटे टाइल्स व चैंबर दुर्घटना को न्यौता दे रहे हंै। यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन में बैठते हंै। प्लेटफॉर्म पर टाइल्स उखडऩे के कारण उबड़ खाबड़ जगह व गड्ढें में लोग फंसकर गिर जाते हैं, जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। दरअसल पिछले दिनों पमरे रेलवे जीएम का जंक्शन पर संभावित दौरा था, जिसके कारण स्टेशन पर दिनरात काम चलता रहा और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। कुछ दिन बाद ही किए गए कार्यों की हकीकत लोगों के सामने आने लगी है। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। जहां पर कुछ दिनों पहले लगाए गए टाइल्स उखाड़ दिए गए हैं और उसके बाद से काम बंद है। प्लेटफॉर्म के गड्ढें जल्दबाजी में ट्रेन में चढऩे वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहे है।
गड्ढे से ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं यात्री
जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, तो लोग अपने कोच में पहुंचने के लिए दौड़ भी लगाते हैं, लेकिन इस दौरान गड्ढे व उबड़ खाबड़ जगह होने के कारण यात्री ट्रेन की चपेट में भी आ सकते हैं और जान जा सकती है। फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मरम्मत कार्य भी नहीं कराया
पिछले वर्ष चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर बेसमेंट तैयार करने के साथ प्लेटफॉर्म पर मरम्मत का कार्य भी कराया जाना था, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर अभी भी ऊंचे-नीचे टाइल्स के कारण लोग गिर रहे हैं। जबकि यहां पर लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए तत्काल कार्य कराने की जरूरत है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें