7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपयों के लेनदेन पर आपस में भिड़े बर्तन व्यापारी, 2 युवकों पर तलवार से हमला

शहर के मुख्य बाजार से लगी लिंक रोड पर रुपयों के लेनदेन पर से 2 बर्तन व्यापारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। गाली-गलौंच से विवाद की शुरूआत हुई और स्थिति यह बन गई कि कुछ ही देर में तलवारें निकल आईं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Dec 19, 2024

दोनों पक्ष से घायल 4 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने काउंटर केस बनाया

सागर. शहर के मुख्य बाजार से लगी लिंक रोड पर रुपयों के लेनदेन पर से 2 बर्तन व्यापारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। गाली-गलौंच से विवाद की शुरूआत हुई और स्थिति यह बन गई कि कुछ ही देर में तलवारें निकल आईं। एक व्यापारी ने रुपए देने आए दूसरे व्यापारी व उसके भाई पर तलवार से हमला किया, जिससे दोनों के सिर फट गए हैं। घटना सोमवार शाम 7 बजे के आसपास की है, दो पक्षों में विवाद देख लोगों की भीड़ जमा हो गई और बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया। दोनों पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

- रुपए देने गया था, तलवार से हमला कर दिया

लिंक रोड निवासी 35 वर्षीय तनुज पुत्र जीवनलाल जैन ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे परीक्षित जैन मेरी दुकान पर बर्तन के रुपए लेने आया और लेनदेन की बात को लेकर पिता को गालियां देने लगा। उन्होंने परीक्षित को गालियां देने से मना करते हुए कहा कि मेरा बेटा तनुज आएगा तो मैं उसे तुम्हारे पास भेजता हूं। इसके बाद परीक्षित वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब मैं दुकान पर पहुंचा तो पिता ने मुझे सारी बात बताई।

मैं अपने छोटे भाई अनुज के साथ रुपए देने परीक्षित की दुकान पहुंचा और कहा कि ये रुपए ले लो और मेरे पिता को गालियां क्यों दे रहे थे। इतना सुनते ही परीक्षित मुझे भी गालियां देने लगा, इसी बीच उसका छोटा भाई परिचित पीछे से आया और मेरे सिर पर तलवार से हमला कर दिया। छोटा भाई अनुज बीच-बचाव करने लगा तो परीक्षित ने अपने भाई से तलवार छीनकर उसके सिर पर मारी। इसके बाद परिचय ने लोहे की रॉड से हम दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। तलवार लगने से हम दोनों भाइयों के सिर फट गए। पुलिस ने परीक्षित, परिचित व परिचय के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

- दुकान पर आकर विवाद शुरू किया

जिला अस्पताल में भर्ती रामपुरा वार्ड निवासी 29 वर्षीय परीक्षित पुत्र जयकुमार जैन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लिंक रोड पर उसकी बर्तन की दुकान है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे मैं और मेरा बङ़ा भाई परिचित जैन ग्राहकों को बर्तन दिखा रहे थे। मेरी दुकान पर तनुज जैन व अनुज जैन आए और रुपयों के लेनदेन को लेकर गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने मना किया तो तनुज ने मेरी दुकान में रखी पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति उठाकर मेरे सिर पर मार दी, मूर्ति लगने से मेरे सिर से खून बहने लगा। इसके बाद तनुज व अनुज ने मेरे भाई परिचित के साथ मारपीट करते हुए नाली में पटक दिया। मारपीट होते देख मेरे छोटे भाई परिचय व दुकान में काम करने वाले लङके आशीष व मदन ने बीच-बचाव कर हम लोगों को बचाया। पुलिस ने तनुज व अनुज पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।